ETV Bharat / bharat

इरफान की उत्तराखंड से जुड़ी यादें, ऋषिकेश में समय बिताना था पसंद - निजी अस्पताल में उनका इलाज

इरफान खान दो साल पहले फिल्म की शूटिंग करने ऋषिकेश आए थे, इस दौरान वह कई जगहों पर घूमे थे. इरफान खान की कई यादें उत्तराखंड के ऋषिकेश से जुड़ी हुई हैं.

DOC Title * bollywood-actor-irrfan-khan-hangout-place-in-rishikesh-uttarakhand
इरफान की उत्तराखंड से जुड़ी कुछ यादें,
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 5:43 PM IST

देहरादून : बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता इरफान खान (54) का निधन हो गया है. इरफान लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मुंबई के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. इरफान आज भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन कुछ यादें है, जो उनके पास होने का अहसास करती है. इरफान खान की ऐसी ही कुछ यादें उत्तराखंड से भी जुड़ी हुई है.

अपनी अदाकारी से सबका मन मोह लेने वाले इरफान खान अचानक से इस दुनिया से अलविदा कह जाएंगे, ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं था. उनके निधन से हर कोई बेहद दुखी है. उनका इस तरह अचानक जाना हर किसी को रूला गया. इरफान खान की कुछ यादें उत्तराखंड के ऋषिकेश से जुड़ी हुई है. वह करीब दो साल पहले ऋषिकेश आए थे. लोग बताते हैं कि इस दौरान इरफान ऋषिकेश की गलियों में बेफिक्र होकर घूमा करते थे.

सुरक्षा भी सेवा भी: बंजर पहाड़ों को 'आबाद' कर रही ITBP

इरफान करीब-करीब सिंगल फिल्म की शूटिंग के लिए दो साल ऋषिकेश आए थे. ऋषिकेश का लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट और अन्य घाटों के अलावा परमार्थ निकेतन में भी फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए गए थे. इस दौरान वह करीब चार दिनों तक यहां रुके थे.

etv bharat
उत्तराखंड से इरफान की यादें

शूटिंग के दौरान समय निकालकर इरफान ऋषिकेश की गलियों में अपने सिर पर टोपी और मुंह पर मफलर बांधकर घूमा करते थे. इरफान खान घंटों घंटों तक गंगा के घाटों पर शाम को अकेले बैठा करते थे.

उनको पहचानने वाले ऋषिकेश के कई लोग बताते हैं कि ऋषिकेश में जब कभी भी इरफान अपनी शूटिंग के लिए यहां आते थे तो वह गंगा आरती के वक्त भी गंगा घाट पर ही रहते थे. हालांकि, उस समय परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती विदेश दौरे पर थे. लेकिन वह वहां के लोगों से परमार्थ निकेतन की खूबसूरती का जिक्र किया करते थे. वैसे पूरी फिल्म की कास्ट टीम एक निजी होटल में रुकी हुई थी, लेकिन इरफान खान को परमार्थ निकेतन इतना पंसद आने लगा था कि वह घंटों यहां अपना समय बिताया करते थे.

देहरादून : बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता इरफान खान (54) का निधन हो गया है. इरफान लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मुंबई के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. इरफान आज भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन कुछ यादें है, जो उनके पास होने का अहसास करती है. इरफान खान की ऐसी ही कुछ यादें उत्तराखंड से भी जुड़ी हुई है.

अपनी अदाकारी से सबका मन मोह लेने वाले इरफान खान अचानक से इस दुनिया से अलविदा कह जाएंगे, ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं था. उनके निधन से हर कोई बेहद दुखी है. उनका इस तरह अचानक जाना हर किसी को रूला गया. इरफान खान की कुछ यादें उत्तराखंड के ऋषिकेश से जुड़ी हुई है. वह करीब दो साल पहले ऋषिकेश आए थे. लोग बताते हैं कि इस दौरान इरफान ऋषिकेश की गलियों में बेफिक्र होकर घूमा करते थे.

सुरक्षा भी सेवा भी: बंजर पहाड़ों को 'आबाद' कर रही ITBP

इरफान करीब-करीब सिंगल फिल्म की शूटिंग के लिए दो साल ऋषिकेश आए थे. ऋषिकेश का लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट और अन्य घाटों के अलावा परमार्थ निकेतन में भी फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए गए थे. इस दौरान वह करीब चार दिनों तक यहां रुके थे.

etv bharat
उत्तराखंड से इरफान की यादें

शूटिंग के दौरान समय निकालकर इरफान ऋषिकेश की गलियों में अपने सिर पर टोपी और मुंह पर मफलर बांधकर घूमा करते थे. इरफान खान घंटों घंटों तक गंगा के घाटों पर शाम को अकेले बैठा करते थे.

उनको पहचानने वाले ऋषिकेश के कई लोग बताते हैं कि ऋषिकेश में जब कभी भी इरफान अपनी शूटिंग के लिए यहां आते थे तो वह गंगा आरती के वक्त भी गंगा घाट पर ही रहते थे. हालांकि, उस समय परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती विदेश दौरे पर थे. लेकिन वह वहां के लोगों से परमार्थ निकेतन की खूबसूरती का जिक्र किया करते थे. वैसे पूरी फिल्म की कास्ट टीम एक निजी होटल में रुकी हुई थी, लेकिन इरफान खान को परमार्थ निकेतन इतना पंसद आने लगा था कि वह घंटों यहां अपना समय बिताया करते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.