नई दिल्ली : बॉयज लॉकर रूम मामले में चैट के स्क्रीन शॉट को ट्वीट करने वाली लड़की को अब धमकियां मिल रही हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने लड़की की शिकायत पर इस संबंध में एफआईआर दर्ज की है और आगे की छानबीन में जुट गई है.
आपको बता दें कि पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर बने एक ग्रुप बॉयज लॉकर रूम का मामला चर्चा में आया था. एक लड़की ने आरोप लगाया था कि इस ग्रुप में दुष्कर्म की बातें होती हैं और लड़कियों से दुष्कर्म करने की धमकीयां दी जा रही हैं.
लड़की ने इस चैट के स्क्रीन शॉट भी सोशल मीडिया पर साझा किए थे. इसके बाद साइबर सेल ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी.
जांच के दौरान साइबर सेल को यह पता चला कि बॉयज लॉकर रूम ग्रुप में दुष्कर्म की बात करने वाली एक नाबालिग लड़की है, जो दिल्ली के एक नामी स्कूल में पढ़ती है और फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर वह इस ग्रुप में चैट कर रही थी. इस मामले में ग्रुप के एडमिन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जो नोएडा में पढ़ता था.
पढें-Bois Locker Room: SIT या CBI से जांच कराने की मांग पर सुनवाई टली
इस पूरे मामले का खुलासा करने वाली लड़की का कहना है कि स्क्रीन शॉट शेयर करने के बाद से ही उसे लगातार सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं और उसे परेशान किया जा रहा है. इसी को लेकर उसने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है.