ETV Bharat / bharat

बॉयज लॉकर रूम का पर्दाफाश करने वाली लड़की को मिल रहीं धमकियां - Instagram group

इंस्टाग्राम पर बने एक ग्रुप बॉयज लॉकर रूम मामले में चैट के स्क्रीन शॉट को ट्वीट करने वाली लड़की को अब धमकियां मिल रही हैं. लड़की की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

Bois Locker Room
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 10:25 PM IST

नई दिल्ली : बॉयज लॉकर रूम मामले में चैट के स्क्रीन शॉट को ट्वीट करने वाली लड़की को अब धमकियां मिल रही हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने लड़की की शिकायत पर इस संबंध में एफआईआर दर्ज की है और आगे की छानबीन में जुट गई है.

आपको बता दें कि पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर बने एक ग्रुप बॉयज लॉकर रूम का मामला चर्चा में आया था. एक लड़की ने आरोप लगाया था कि इस ग्रुप में दुष्कर्म की बातें होती हैं और लड़कियों से दुष्कर्म करने की धमकीयां दी जा रही हैं.

लड़की ने इस चैट के स्क्रीन शॉट भी सोशल मीडिया पर साझा किए थे. इसके बाद साइबर सेल ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच के दौरान साइबर सेल को यह पता चला कि बॉयज लॉकर रूम ग्रुप में दुष्कर्म की बात करने वाली एक नाबालिग लड़की है, जो दिल्ली के एक नामी स्कूल में पढ़ती है और फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर वह इस ग्रुप में चैट कर रही थी. इस मामले में ग्रुप के एडमिन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जो नोएडा में पढ़ता था.

पढें-Bois Locker Room: SIT या CBI से जांच कराने की मांग पर सुनवाई टली

इस पूरे मामले का खुलासा करने वाली लड़की का कहना है कि स्क्रीन शॉट शेयर करने के बाद से ही उसे लगातार सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं और उसे परेशान किया जा रहा है. इसी को लेकर उसने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है.

नई दिल्ली : बॉयज लॉकर रूम मामले में चैट के स्क्रीन शॉट को ट्वीट करने वाली लड़की को अब धमकियां मिल रही हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने लड़की की शिकायत पर इस संबंध में एफआईआर दर्ज की है और आगे की छानबीन में जुट गई है.

आपको बता दें कि पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर बने एक ग्रुप बॉयज लॉकर रूम का मामला चर्चा में आया था. एक लड़की ने आरोप लगाया था कि इस ग्रुप में दुष्कर्म की बातें होती हैं और लड़कियों से दुष्कर्म करने की धमकीयां दी जा रही हैं.

लड़की ने इस चैट के स्क्रीन शॉट भी सोशल मीडिया पर साझा किए थे. इसके बाद साइबर सेल ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच के दौरान साइबर सेल को यह पता चला कि बॉयज लॉकर रूम ग्रुप में दुष्कर्म की बात करने वाली एक नाबालिग लड़की है, जो दिल्ली के एक नामी स्कूल में पढ़ती है और फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर वह इस ग्रुप में चैट कर रही थी. इस मामले में ग्रुप के एडमिन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जो नोएडा में पढ़ता था.

पढें-Bois Locker Room: SIT या CBI से जांच कराने की मांग पर सुनवाई टली

इस पूरे मामले का खुलासा करने वाली लड़की का कहना है कि स्क्रीन शॉट शेयर करने के बाद से ही उसे लगातार सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं और उसे परेशान किया जा रहा है. इसी को लेकर उसने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.