ETV Bharat / bharat

असम में आग : कुएं के निकट मिले दो दमकलकर्मियों के शव - असम में आग

असम के तिनसुकिया जिले में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ऑयल इंडिया के जिस बागजान कुएं में पिछले 15 दिनों से गैस के अनियंत्रित रिसाव के बाद भीषण आग लगी है, उसके पास पानी वाले क्षेत्र के निकट कंपनी के दो दमकलकर्मी मृत पाए गए हैं.

असम में आग
असम में आग
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 3:38 AM IST

गुवाहाटी : असम के तिनसुकिया जिले में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ऑयल इंडिया के जिस बागजान कुएं में पिछले 15 दिनों से गैस के अनियंत्रित रिसाव के बाद भीषण आग लगी है, उसके पास पानी वाले क्षेत्र के निकट कंपनी के दो दमकलकर्मी मृत पाए गए हैं.

मंगलवार को आग लग जाने के बाद इलाके में तनाव फैल गया. समीप के जंगल का एक हिस्सा, मकान और वाहन जल गये. फलस्वरूप स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर ऑयल कर्मचारियों पर हमला कर दिया.

उन्होंने कहा, 'उनके शव आग लगने वाली जगह के निकट पानी वाले क्षेत्र से बरामद किए गए. प्रथमदृष्ट्या प्रतीत होता है कि वे पानी में कूद गए और डूब गए क्योंकि उनके शरीर पर जलने का कोई निशान नहीं हैं. उनकी मौत की असल वजह जांच के बाद ही पता चल पाएगी.

अधिकारी ने बताया कि दोनों की पहचान दुरलोव गोगोई और टीकेश्वर गोहेन के रूप में की गई है और दोनों कंपनी के अग्निशमन विभाग में सहायक ऑपरेटर थे. कर्मियों के शव को ड्रोन के जरिए ढूंढ़ा गया.

गुवाहाटी : असम के तिनसुकिया जिले में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ऑयल इंडिया के जिस बागजान कुएं में पिछले 15 दिनों से गैस के अनियंत्रित रिसाव के बाद भीषण आग लगी है, उसके पास पानी वाले क्षेत्र के निकट कंपनी के दो दमकलकर्मी मृत पाए गए हैं.

मंगलवार को आग लग जाने के बाद इलाके में तनाव फैल गया. समीप के जंगल का एक हिस्सा, मकान और वाहन जल गये. फलस्वरूप स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर ऑयल कर्मचारियों पर हमला कर दिया.

उन्होंने कहा, 'उनके शव आग लगने वाली जगह के निकट पानी वाले क्षेत्र से बरामद किए गए. प्रथमदृष्ट्या प्रतीत होता है कि वे पानी में कूद गए और डूब गए क्योंकि उनके शरीर पर जलने का कोई निशान नहीं हैं. उनकी मौत की असल वजह जांच के बाद ही पता चल पाएगी.

अधिकारी ने बताया कि दोनों की पहचान दुरलोव गोगोई और टीकेश्वर गोहेन के रूप में की गई है और दोनों कंपनी के अग्निशमन विभाग में सहायक ऑपरेटर थे. कर्मियों के शव को ड्रोन के जरिए ढूंढ़ा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.