गाजियाबाद : भाजपा कार्यकर्ताओं ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के बारे में कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की टिप्पणी के खिलाफ शनिवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पित्रोदा का पुतला भी फूंका.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एक पत्रकार द्वारा दंगों के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा था, 'हुआ तो हुआ.'
उन्होंने बाद में टिप्पणी के लिए माफी मांग ली थी.
पढ़ेंः पित्रोदा-दिग्विजय पर बरसी भाजपा, संतों को दिए गए दक्षिणा पर उठाए सवाल
भाजपा नेता सरदार एस पी सिंह के नेतृत्व में सिख समुदाय के सदस्यों ने यहां राजनगर कॉलोनी में 'हिंट चौक' पर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिख विरोधी दंगे हुए और समुदाय के कई सदस्य मारे गये.
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने 'सिखों के खिलाफ बेकाबू भीड़ को उकसाया था.'