नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी सेवा सप्ताह मनाएगी ,जो 14 सितंबर से 20 सितंबर तक मनाया जाएगा. इस दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 14 सितंबर के 9 एम्स जाकर मरीजों के बीच फल वितरित करेंगे.
सेवा सप्ताह के दौरान पार्टी के अलग-अलग सांसद केंद्रीय मंत्री यहां तक कि ब्लाक प्रमुख भी अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों की सेवा करेंगे.
इस बात की जानकारी भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी.
अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी के नेता अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों से विकलांगों के लिए और उनकी संस्थाओं के लिए दान देने को भी प्रोत्साहित करेंगे.
इसके अलावा जगह जगह रक्तदान शिविर भी लगाए जाएंगे.
पढ़ें- PM मोदी ने झारखंड से की सौगातों की बौछार, कई योजनाओं की शुरुआत
साथ ही सेवा सप्ताह के दौरान बीजेपी रक्तदान शिविर स्वास्थ्य जांच निशुल्क चिकित्सा और स्वच्छता अभियान भी चला आएगी यह हर जिला और हर ब्लाक में सेवा सप्ताह मनाया जाएगा.
भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक गरीब परिवार से आते हैं इसलिए उनके जन्मदिन को पार्टी सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी और उनके जीवन से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाएगी.