ETV Bharat / bharat

भाजपा नेता महाराष्ट्र में दोबारा चुनाव कराने के पक्ष में : जयकुमार रावल - भाजपा और शिवसेना के बाच खींचतान जारी

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर भाजपा और शिवसेना के बाच खींचतान जारी है. इसी बीच भाजपा के एक निवर्तमान मंत्री ने कहा कि भाजपा के कुछ नेता चाहते हैं कि राज्य में फिर से चुनाव कराये जाएं. पढ़ें पूरी खबर...

फाइल फोटो
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 7:55 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच भाजपा के एक निवर्तमान मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी के कुछ नेता चाहते हैं कि महाराष्ट्र में दोबारा चुनाव कराये जाएं.

भाजपा की गठबंधन सहयोगी शिवसेना मुख्यमंत्री पद को लेकर अड़ी हुई है और इस कारण राज्य में सरकार गठन की दिशा में गतिरोध लगातार बना हुआ है. भाजपा खुद का मुख्यमंत्री चाहती है.

महाराष्ट्र के निवर्तमान पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने एक टीवी चैनल से कहा कि भाजपा नेताओं ने राज्य में दोबारा चुनाव कराने की अपनी इच्छा धुले में रविवार को एक समीक्षा बैठक में व्यक्त की.

निवर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाने वाले रावल ने कहा, 'पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को शिवसेना के साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए था. हमें एक बार फिर अवसर दें, हम दोबारा लड़ेंगे और इस बार जीतेंगे.'

रावल ने कहा कि धुले में आयोजित बैठक में अनेक भाजपा नेता, कार्यकर्ता और हालिया विधानसभा चुनाव में लड़ने वाले उम्मीदवार शामिल हुए.

मंत्री ने कहा, 'उनमें से कई नाराज हैं क्योंकि शिवसेना से गठबंधन के चलते हम कुछ सीटों पर नहीं लड़ पाए और कुछ क्षेत्रों में मामूली अंतर से हार गये.'

पढ़ें - महाराष्ट्र में जल्द ही नई सरकार बनेगी : देवेंद्र फडणवीस

हालिया चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिल पाया. भाजपा को सबसे ज्यादा, 105 सीट मिलीं जबकि गठबंधन सहयोगी शिवसेना 56 सीटों पर विजयी रही. बता दें, महाराष्ट्र की 13वीं विधानसभा का कार्यकाल नौ नवम्बर को पूरा हो रहा है.

मुंबई : महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच भाजपा के एक निवर्तमान मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी के कुछ नेता चाहते हैं कि महाराष्ट्र में दोबारा चुनाव कराये जाएं.

भाजपा की गठबंधन सहयोगी शिवसेना मुख्यमंत्री पद को लेकर अड़ी हुई है और इस कारण राज्य में सरकार गठन की दिशा में गतिरोध लगातार बना हुआ है. भाजपा खुद का मुख्यमंत्री चाहती है.

महाराष्ट्र के निवर्तमान पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने एक टीवी चैनल से कहा कि भाजपा नेताओं ने राज्य में दोबारा चुनाव कराने की अपनी इच्छा धुले में रविवार को एक समीक्षा बैठक में व्यक्त की.

निवर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाने वाले रावल ने कहा, 'पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को शिवसेना के साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए था. हमें एक बार फिर अवसर दें, हम दोबारा लड़ेंगे और इस बार जीतेंगे.'

रावल ने कहा कि धुले में आयोजित बैठक में अनेक भाजपा नेता, कार्यकर्ता और हालिया विधानसभा चुनाव में लड़ने वाले उम्मीदवार शामिल हुए.

मंत्री ने कहा, 'उनमें से कई नाराज हैं क्योंकि शिवसेना से गठबंधन के चलते हम कुछ सीटों पर नहीं लड़ पाए और कुछ क्षेत्रों में मामूली अंतर से हार गये.'

पढ़ें - महाराष्ट्र में जल्द ही नई सरकार बनेगी : देवेंद्र फडणवीस

हालिया चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिल पाया. भाजपा को सबसे ज्यादा, 105 सीट मिलीं जबकि गठबंधन सहयोगी शिवसेना 56 सीटों पर विजयी रही. बता दें, महाराष्ट्र की 13वीं विधानसभा का कार्यकाल नौ नवम्बर को पूरा हो रहा है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL45
PAWAR-SONIA
Pawar meets Sonia at 10 Janpath
         New Delhi, Nov 4 (PTI) NCP chief Sharad Pawar on Monday met Congress president Sonia Gandhi at her residence here amidst an impasse between the BJP and its ally the Shiv Sena on the government formation in Maharashtra.
         Sources said the meeting was earlier expected to take place in the afternoon but was delayed as Pawar had to attend a parliamentary standing committee meeting.
         During the meeting, the two leaders are expected to discuss the current political situation in Maharashtra in view of the tussle between the BJP and its ally the Shiv Sena, which is playing hardball on the issue of chief minister's post and demanding an equal division of the top post's tenure.
         The BJP is not agreeing to the demand.
         The BJP and the Sena are locked in a bitter dispute over the issue, resulting in a stalemate in government formation despite results of the Assembly polls on October 24 giving the saffron alliance a combined seat strength of 161, way past the 145 majority mark in the 288-member House.
         In the polls, the BJP won 105 seats, Shiv Sena-56, NCP-54 and Congress-44. PTI SKC/ASK
PYK
PYK
11041808
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.