देहरादून : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार आरक्षण के अधिकार को खत्म करना चाहती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अब संविधान और बाबा साहेब द्वारा दिए गए अधिकार को खत्म करना चाहती है.
प्रियंका ने एक ट्वीट में लिखा, 'भाजपा का आरक्षण खत्म करने का तरीका समझिए. आरएसएस वाले लगातार आरक्षण के खिलाफ बयान देते हैं. उत्तराखंड की भाजपा सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील डालती है कि आरक्षण के मौलिक अधिकार को खत्म किया जाए.'
ये भी पढ़े: SC का बड़ा फैसला : एससी-एसटी संशोधन एक्ट को मंजूरी, केंद्र ने ली राहत की सांस
कांग्रेस नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार भी आरक्षण के नियमों से छेड़छाड़ शुरू कर देती है. भाजपा ने पहले दलित आदिवासियों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ बने कानून को कमजोर करने की कोशिश की. अब संविधान और बाबा साहेब द्वारा दिए बराबरी के अधिकार को कमजोर कर रही है.