ETV Bharat / bharat

सरेंडर मोदी पर बोली भाजपा- राहुल से गैर जिम्मेदाराना बयान की अपेक्षा नहीं - कांग्रेस नेता राहुल गांधीट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सरेंडर मोदी करार दिया. राहुल गांधी पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने कहा कि राहुल गांधी खुद भी एक राजनीतिक परिवार से हैं. उनसे इस प्रकार के गैर जिम्मेदाराना बयान की अपेक्षा नहीं की जा सकती है.

विजय सोनकर शास्त्री
विजय सोनकर शास्त्री
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 10:04 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 2:41 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने एक बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सरेंडर मोदी करार दिया. इस पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने कहा की राहुल गांधी खुद भी एक राजनीतिक परिवार से हैं. उनसे इस प्रकार के गैर जिम्मेदाराना बयान की अपेक्षा नहीं की जा सकती. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग लगातार चीन के पक्ष में बोल रहे हैं, जैसे चीन के पैरोल पर हैं.

राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने ईटीवी भारत से कहा की राहुल गांधी खुद भी एक राजनीतिक परिवार से हैं. उनके पिता प्रधानमंत्री थे और उनके नाना भी बड़े राजनीतिज्ञ थे. उनकी दादी भी देश की प्रधानमंत्री थीं. ऐसे में उनसे ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान की अपेक्षा नहीं की जा सकती है.

विजय सोनकर शास्त्री का बयान.

सोनकर ने कहा कि एक प्रधानमंत्री के प्रति उनके मन में एक अच्छे विचार होना चाहिए और एक प्रधानमंत्री के प्रति क्या प्रोटोकॉल है, इसकी उनको समझ होनी चाहिए. इस पद के बारे में ऐसी टिप्पणी करना सही बात नहीं. लेकिन कांग्रेस के लोग लगातार चीन के पक्ष में बोल रहे हैं. जैसे चीन के पैरोल पर हैं. इसलिए इनसे देश अपेक्षा भी नहीं करता कि यह लोग देशभक्ति की बात करेंगे या देश की एकजुटता के बाद करेंगे या सेना के मनोबल को बढ़ाने की बात करेंगे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से सेना के ऊपर शंका की है. इतना ही नहीं हमेशा सेना पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की है. यही कांग्रेस पार्टी की हकीकत है और यही इनकी राजनीति है.

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने एक बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सरेंडर मोदी करार दिया. इस पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने कहा की राहुल गांधी खुद भी एक राजनीतिक परिवार से हैं. उनसे इस प्रकार के गैर जिम्मेदाराना बयान की अपेक्षा नहीं की जा सकती. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग लगातार चीन के पक्ष में बोल रहे हैं, जैसे चीन के पैरोल पर हैं.

राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने ईटीवी भारत से कहा की राहुल गांधी खुद भी एक राजनीतिक परिवार से हैं. उनके पिता प्रधानमंत्री थे और उनके नाना भी बड़े राजनीतिज्ञ थे. उनकी दादी भी देश की प्रधानमंत्री थीं. ऐसे में उनसे ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान की अपेक्षा नहीं की जा सकती है.

विजय सोनकर शास्त्री का बयान.

सोनकर ने कहा कि एक प्रधानमंत्री के प्रति उनके मन में एक अच्छे विचार होना चाहिए और एक प्रधानमंत्री के प्रति क्या प्रोटोकॉल है, इसकी उनको समझ होनी चाहिए. इस पद के बारे में ऐसी टिप्पणी करना सही बात नहीं. लेकिन कांग्रेस के लोग लगातार चीन के पक्ष में बोल रहे हैं. जैसे चीन के पैरोल पर हैं. इसलिए इनसे देश अपेक्षा भी नहीं करता कि यह लोग देशभक्ति की बात करेंगे या देश की एकजुटता के बाद करेंगे या सेना के मनोबल को बढ़ाने की बात करेंगे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से सेना के ऊपर शंका की है. इतना ही नहीं हमेशा सेना पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की है. यही कांग्रेस पार्टी की हकीकत है और यही इनकी राजनीति है.

Last Updated : Jun 23, 2020, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.