नई दिल्ली: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे को लेकर भाजपा के राष्मट्रीय महासचिव अनिल जैन ने कहा है कि कांग्रेस एक डूबती नाव की तरह है, जिसको बचाने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में राहुल गांधी से लेकर लोकल नेता तक सभी इस्तीफा दे रहे हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए अनिल जैन ने कहा कि कांग्रेस में इस समय इस्तीफे का दौर चल रहा है. राहुल गांधी से लेकर लोकल नेताओं तक सभी इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह उनकी समस्या है. यह वही जाने उनको क्या करना है.?
वहीं, प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की कमान दिए जाने पर जैन ने कहा कि यह पार्टी का अपना मामला है जिसको को चाहे पदभार दे.
उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के आने से कोई फर्क नहीं पड़ता. वो उत्तर प्रदेश में पहले भी कांग्रेस की कमान संभाल चुकी हैं और लोक सभा में भी 2019 के चुनाव में भी प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में पार्टी के लिए काम किया था लेकिन, फिर भी कांग्रेस को सफलता नहीं मिल पाई.
पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू पर बोले कैप्टन, पढु़ंगा और फिर फैसला लूंगा
जैन से जब पंजाब हरियाणा के बीच ड्रग्स की समस्या को लेकर बुलाई गई बैठक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पंजाब के बॉर्डर के माध्यम से ड्रग्स की तस्करी हो रही जिससे हरयाणा के युवा भी प्रभावित हो रहे और इस पर कड़े कदम उठाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकार ड्रग्स की समस्या को रोकने के लिए काम करती है तो यह एक अच्छा कदम है.