नई दिल्ली : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर की गई टिप्पणी के बाद सियासी माहौल गरमा गया है. कांग्रेस ने खट्टर से माफी की मांग की है, वहीं बीजेपी ने खट्टर की टिप्पणी को सही ठहराया है.
बीजेपी का कहना है कि खट्टर आम जनता से बात कर रहे थे और उन्होंने उसी भाषा का इस्तेमाल किया, जो साधारण मनुष्य समझता है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कहा कि खट्टर साहब ने आम जनता को साधारण भाषा में समझाने की कोशिश की. साथ ही उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी पार्टी में अपने बेटे या बेटी के लिए नाइट वॉचमैन की तरह काम कर रही हैं.
वडक्कन ने कहा कि सोनिया को इंतजार है कि परिवार में से कोई आगे आकर पार्टी का नेतृत्व करे, लेकिन उनके बेटे ने पार्टी की क्या हालत कर दी है सब जानते हैं. यही वजह है कि उनसे कोई उम्मीद करना बेकार है.
कांग्रेस सहानुभूति बटोरने में लगी
कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा द्वारा बयान को तूल देने पर उन्होंने कहा कि वह जानती हैं कि कांग्रेस अपने बल पर तो जीत नहीं सकती, लिहाजा सोनिया गांधी के नाम पर वह सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रही हैं और उनके नाम पर वोट मांगने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन शैलजा को नहीं पता कि सोनिया गांधी के नाम पर कांग्रेस को हरियाणा में वोट मिलने वाला नहीं है.
खट्टर का बयान
सीएम खट्टर ने संबोधन के दौरान कहा कि ये लोग सारे देश में घूमने लगे कि कांग्रेस के लिए एक राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाए. घूमते-घूमते तीन महीने बिता दिए और तीन महीने बाद भी कौन बना. सोनिया गांधी. फिर वही गांधी परिवार, यानी खोदा पहाड़ निकली चुहिया, वो भी मरी हुई.
पढ़ें - हरियाणा चुनावः टूटी भाषा की मर्यादा, 'चुहिया vs खच्चर' का वार-प्रतिवार
पाक पर एफएटीएफ का दबाव
इस बीच एफएटीएफ के पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट करने की संभावना पर वडक्कन ने कहा कि पाक पर निश्चित रूप से दबाव है क्योंकि पाक को ब्लैक लिस्ट किया जाता है तो उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी नुकसान होगा. बीजेपी प्रवक्ता ने एनएसए अजीत डोभाल के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि सभी जांच एजेंसियों से यह कहा है कि आतंकवाद के नाम पर सिविल सोसाइटी में भय नहीं होना चाहिए क्योंकि सिविल सोसाइटी में आतंकवाद का डर नहीं होना चाहिए.
मनोहर लाल खट्टर की सोनिया गांधी पर की गई टिप्पणी पर भाजपा नेता तरुण चुग ने कहा कि सोनिया गांधी इटली की हैं इसमें दो राय नहीं. सभी जानते हैं कि वे किन परिस्थितियों में अध्यक्ष बनी हैं. खट्टर ने जो भी बयान दिया वह सही है, उन्होंने सिर्फ एक उदाहरण दिया है.
भाजपा नेता ने आगे कहा कि आज सबसे ज्यादा लोग कांग्रेस को छोड़कर जा रहे हैं. पार्टी का नेतृत्व करने वाले करने वाले बैंकॉक में जाकर बैठे हैं. कांग्रेस को बताना चाहिए कि ऐसा क्या हो रहा है.