नई दिल्लीः 2019 के अंत तक भारत के 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है. राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टिया चुनाव के तैयारी में जुट गई है. भाजपा ने चुनाव के तैयारी करना शुरु कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी चारों राज्यों में भाजपा के चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिया है.
यह जानकारी भाजपा के कार्यालय प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार सिंह ने दी.
बता दें कि भारत के झारखंड,महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा में इसी साल के अंत चुनाव होने वाले है.
जाने किसे कहां का दिया गया चुनाव प्रभार
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी ने भूपेंद्र यादव को चुनाव प्रभारी बनाया है. भूपेंद्र भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री है.
उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव सह प्रभारी के पद पर नियुक्त किया है.
बता दें कि महाराष्ट्र में मौजूदा समय में भाजपा की सरकार है.
झारखंड
भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड में फिर सरकार बनाने के लिए इस बार की चुनाव कमान ओमप्रकाश माथुर के हाथ में सौंपी है. इनके सहयोग के लिए बिहार के मंत्री नंद किशोर यादव को चुनाव सह प्रभारी बनाया गया है. माथुर को चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
दिल्ली
पिछले दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था.इसबार पार्टी राज्य में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसीलिए पार्टी दिल्ली में सरकार बनाने के तीन केंद्रीय मंत्रियों के हाथ में दिल्ली की जिम्मेदारी दी है.
दिल्ली में पार्टी ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. तो वही इनके सहयोग के लिए दो अन्य केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और नित्यानंद राय को चुनाव सह प्रभारी बनाया है.
हरियाणा
हरियाण में भाजपा लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए भाजपा ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव प्रभारी बनाया है, और उत्तर प्रदेश के मंत्री भूपेंद्र सिंह को चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किया है.
पढ़ेंः BJP सांसदों का अभ्यास वर्ग प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से शुरू