ETV Bharat / bharat

भाजपा ने कहा- सोनिया गांधी ने लोगों में उत्तेजना फैलाई, राजधर्म न सिखाएं

भारतीय जनता पार्टी ने सोनिया गांधी के 'राजधर्म' वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है. भाजपा ने कांग्रेस और सोनिया गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस राजधर्म की शिक्षा न दे.

etvbharat
रविशंकर प्रसाद
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 1:33 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 8:42 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने सोनिया गांधी के 'राजधर्म' वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है. भाजपा ने कांग्रेस और सोनिया गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सोनिया गांधी भाजपा को राजधर्म न सिखाए. रामलीला मैदान में राजधर्म के नाम पर लोगों उकसाने का काम किया गया.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि यह कौन सा राजधर्म है कि आज सब पलट गए. सोनिया जी आपको इसका जवाब देना पड़ेगा कि क्या मनमोहन जी ने जो किया था वह गलत था? क्या जो इंदिरा जी और राजीव जी ने काम किया था वह गलत था? सोनिया जी आपने रामलीला मैदान में कहा था कि इस पार और उस पार की लड़ाई होगी. यह कौन सी भाषा है? रविशंकर ने कहा कि यह उत्तेजना नहीं है तो क्या है? राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) कांग्रेस सरकार ने शुरू किया. आप करें तो ठीक, हम उसी काम को करें तो उस पर लोगों को उकसाया जाए. यह कौन सा राजधर्म है सोनिया जी?

प्रेस कांफ्रेंस करते रविशंकर प्रसाद

प्रसाद ने आगे कहा, 'कांग्रेस पार्टी कल राष्ट्रपति के यहां गई थी. हमें राजधर्म के बारे में बताया जा रहा है. आज मुझे राजधर्म के बारे में कांग्रेस पार्टी और सोनिया जी से कुछ सवाल करने हैं.'

कानून मंत्री ने कहा, 'सोनिया जी पहली बात आप यह बताइए कि जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के विस्थापित हैं, जिनको उनकी आस्था के आधार पर प्रताड़ित किया जा रहा है, उसको लेकर आपकी पार्टी की एक सोच रही है. आपके नेताओं ने बार-बार खुलकर इस पर खड़े हुए थे.'

भाजपा नेता प्रसाद ने आगे कहा, 'इंदिरा जी ने युगांडा के विस्थापितों की मदद की थी, राजीव गांधी जी ने तमिल लोगों की मदद की थी, मनमोहन जी ने कहा था कि नागरिकता मिलनी चाहिए और अशोक गहलोत जी तो शिवराज पाटिल और आडवाणी जी को पत्र लिखा था कि नागरिकता मिलनी चाहिए.'

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने सोनिया गांधी के 'राजधर्म' वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है. भाजपा ने कांग्रेस और सोनिया गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सोनिया गांधी भाजपा को राजधर्म न सिखाए. रामलीला मैदान में राजधर्म के नाम पर लोगों उकसाने का काम किया गया.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि यह कौन सा राजधर्म है कि आज सब पलट गए. सोनिया जी आपको इसका जवाब देना पड़ेगा कि क्या मनमोहन जी ने जो किया था वह गलत था? क्या जो इंदिरा जी और राजीव जी ने काम किया था वह गलत था? सोनिया जी आपने रामलीला मैदान में कहा था कि इस पार और उस पार की लड़ाई होगी. यह कौन सी भाषा है? रविशंकर ने कहा कि यह उत्तेजना नहीं है तो क्या है? राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) कांग्रेस सरकार ने शुरू किया. आप करें तो ठीक, हम उसी काम को करें तो उस पर लोगों को उकसाया जाए. यह कौन सा राजधर्म है सोनिया जी?

प्रेस कांफ्रेंस करते रविशंकर प्रसाद

प्रसाद ने आगे कहा, 'कांग्रेस पार्टी कल राष्ट्रपति के यहां गई थी. हमें राजधर्म के बारे में बताया जा रहा है. आज मुझे राजधर्म के बारे में कांग्रेस पार्टी और सोनिया जी से कुछ सवाल करने हैं.'

कानून मंत्री ने कहा, 'सोनिया जी पहली बात आप यह बताइए कि जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के विस्थापित हैं, जिनको उनकी आस्था के आधार पर प्रताड़ित किया जा रहा है, उसको लेकर आपकी पार्टी की एक सोच रही है. आपके नेताओं ने बार-बार खुलकर इस पर खड़े हुए थे.'

भाजपा नेता प्रसाद ने आगे कहा, 'इंदिरा जी ने युगांडा के विस्थापितों की मदद की थी, राजीव गांधी जी ने तमिल लोगों की मदद की थी, मनमोहन जी ने कहा था कि नागरिकता मिलनी चाहिए और अशोक गहलोत जी तो शिवराज पाटिल और आडवाणी जी को पत्र लिखा था कि नागरिकता मिलनी चाहिए.'

Last Updated : Mar 2, 2020, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.