ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र संकट :  सीएम पद की तनातनी के बीच कांग्रेस को शिवसेना के प्रस्ताव का इंतजार

author img

By

Published : Oct 29, 2019, 4:40 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 7:44 PM IST

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर रस्साकशी जारी है. इस क्रम में भाजपा और शिवसेना के बीच 50-50 फार्मूले पर चल रही तनातनी के बीच मंगलवार को दोनों पार्टियों के बीच होने वाली बैठक रद्द कर दी गयी है. इस बीच बैठक रद्द होने के बाद कांग्रेस ने कहा है कि उनके पास अब तक शिवसेना की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं आया है.

पृथ्वीराज चव्हाण (फाइल फोटो)

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर जारी खींचतान के बीच कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चह्वाण ने कहा है कि अब तक शिवसेना की तरफ से सरकार बनाने को लेकर उसके पास कोई प्रस्ताव नहीं आया है.

पृथ्वीराज ने कहा, 'अगर शिवसेना हमारे पास कोई प्रस्ताव लेकर आती है, तो हम उस प्रस्ताव को अपने आलाकमान के समक्ष रखेंगे और सहयोगियों के साथ भी चर्चा करेंगे. फिलहाल शिवसेना की ओर से अब तक ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है.'

हालांकि कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि भाजपा और शिवसेना को महाराष्ट्र के मतदाताओं को बताना चाहिए कि उनके बीच क्या फैसला हुआ था. अगर उनके बीच इतना अविश्वास है, तो वे सरकार कैसे बना सकते हैं?

इससे पहले दिन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा 50-50 फार्मूले पर दिये बयान के बाद शिवसेना ने भाजपा नेताओं के साथ मंगलवार को होने वाली बैठक रद्द कर दी थी. सूत्रों का कहना है कि अब यह बैठक बुधवार को हो सकती है.

इस मामले पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि आज दोनों पार्टियों के बीच 50- 50 फार्मूले पर बैठक होनी थी. लेकिन जब मुख्यमंत्री ने खुद ही इस फार्मूले को नकार दिया है, तो अब क्या बात करें? इसलिए, उद्धव ठाकरे ने बैठक रद्द करने का फैसला किया है.

राउत ने कहा, 'सीएम ने खुद '50 -50 फार्मूले पर बात की थी , उद्धव जी ने भी इसके बारे में बोला था. यह फैसला अमित शाह के सामने हुआ था. अगर अब वह कहते हैं कि ऐसी कोई बात नहीं हुई, तो मैं उन्हें प्रणाम करता हूं.वह कैमरे पर बोली गई बातों को मानने से इनकार कर रहे हैं.'

पढ़ें - महाराष्ट्र : BJP-सेना के 50-50 फार्मूले पर टकराव, फडणवीस बोले - 5 साल तक मैं ही रहूंगा CM

उधर फडणवीस ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले जब गठबंधन को अंतिम रूप दिया गया था, तब शिवसेना से ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया गया था.

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर जारी खींचतान के बीच कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चह्वाण ने कहा है कि अब तक शिवसेना की तरफ से सरकार बनाने को लेकर उसके पास कोई प्रस्ताव नहीं आया है.

पृथ्वीराज ने कहा, 'अगर शिवसेना हमारे पास कोई प्रस्ताव लेकर आती है, तो हम उस प्रस्ताव को अपने आलाकमान के समक्ष रखेंगे और सहयोगियों के साथ भी चर्चा करेंगे. फिलहाल शिवसेना की ओर से अब तक ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है.'

हालांकि कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि भाजपा और शिवसेना को महाराष्ट्र के मतदाताओं को बताना चाहिए कि उनके बीच क्या फैसला हुआ था. अगर उनके बीच इतना अविश्वास है, तो वे सरकार कैसे बना सकते हैं?

इससे पहले दिन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा 50-50 फार्मूले पर दिये बयान के बाद शिवसेना ने भाजपा नेताओं के साथ मंगलवार को होने वाली बैठक रद्द कर दी थी. सूत्रों का कहना है कि अब यह बैठक बुधवार को हो सकती है.

इस मामले पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि आज दोनों पार्टियों के बीच 50- 50 फार्मूले पर बैठक होनी थी. लेकिन जब मुख्यमंत्री ने खुद ही इस फार्मूले को नकार दिया है, तो अब क्या बात करें? इसलिए, उद्धव ठाकरे ने बैठक रद्द करने का फैसला किया है.

राउत ने कहा, 'सीएम ने खुद '50 -50 फार्मूले पर बात की थी , उद्धव जी ने भी इसके बारे में बोला था. यह फैसला अमित शाह के सामने हुआ था. अगर अब वह कहते हैं कि ऐसी कोई बात नहीं हुई, तो मैं उन्हें प्रणाम करता हूं.वह कैमरे पर बोली गई बातों को मानने से इनकार कर रहे हैं.'

पढ़ें - महाराष्ट्र : BJP-सेना के 50-50 फार्मूले पर टकराव, फडणवीस बोले - 5 साल तक मैं ही रहूंगा CM

उधर फडणवीस ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले जब गठबंधन को अंतिम रूप दिया गया था, तब शिवसेना से ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया गया था.

Intro:Body:

Sanjay Raut, Shiv Sena: Discussions between BJP-Shiv Sena were scheduled for 4 pm today. But if the CM himself is saying that the '50-50 formula' was not discussed then what will we even talk about? On what basis should we talk to them? So Uddhav ji has cancelled today's meeting


Conclusion:
Last Updated : Oct 29, 2019, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.