नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में लगातार हंगामा हो रहा है. ऐसे में सांसद अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं. स्पीकर की बात की भी लगातार अवहेलना देखने को मिल रही है. इसके चलते तमाम विधायी कार्यों में अड़ंगा लगता दिख रहा है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और पूर्व वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि विपक्ष विधायी कार्यों में अड़ंगा लगा रहा है. तमाम ऐसे कार्य हैं, जो जनता से जुड़े हैं. बावजूद उसके विपक्ष लगातार तीसरे दिन भी हंगामा करता रहा.
शिव प्रताप ने कहा कि विपक्ष जिस तरीके का व्यवहार कर रहा है, उसे देखकर लगता है कि संसद में गतिरोध कुछ दिन और चल सकता है.
बता दें कि सदन में हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ने खुद 11 और 12 तारीख को चर्चा कराने की बात कही. बावजूद उसके उनकी बात नहीं मानी गई, जो संसदीय मर्यादा के अनुकूल नहीं है.
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस को खास तौर पर सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से मतलब है. अब तक वह दिल्ली हिंसा पर सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही थी और अब मध्य प्रदेश में उसकी अपनी सरकार अल्पमत में आ रही है तो वह भाजपा पर सरकार गिराने का आरोप लगा रही है.
शुक्ल ने कहा कि अगर दिल्ली हिंसा पर इतनी ही चिंता होती तो चर्चा कर इस पर कोई हल निकालने की कोशिश की जाती. मगर कांग्रेस लगातार हंगामे को बढ़ावा दे रही है.