नई दिल्ली: बीजेपी का संकल्प पत्र जारी होने के बाद भाजपा प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले पांच साल में भी अपने वादों को पूरा किया है, और आगे भी सभी वादे पूरे करने वाले हैं.
अग्रवाल ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा ने गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरु की हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं.
पार्टी के संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा, गरीबों का कल्याण और गुड गवर्नेंस पर जोर दिया गया है.
पढ़ें- क्या कांग्रेस ने नहीं की है NYAY योजना की पूरी प्लानिंग, जानें विशेषज्ञ की राय
कांग्रेस पर हमला करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कांग्रेस की न्याय योजना केवल ढकोसला योजना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक अन्याय किया है. कांग्रेस के पास NYAY योजना को लागू करने के लिए कोई रोड मैप नहीं है.
पियूष गोयल ने बीजेपी घोषणा पत्र पर बात करते हुए ईटीवी भारत से कहा कि हमने अगले पांच साल के लिए देश को संकल्प पत्र समर्पित किया है.
उन्होंने कहा हमने हर वर्ग को मज़बूत किया चाहे वो मध्य वर्ग हो या फिर आदिवासी समाज.
वहीं घोषणा पत्र को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि एक एक करके हम किसानो को फायदा पहुंचा रहे हैं और बीजेपी सरकार ने किसानो को छह छह हज़ार रुपये देकर एक हिस्सा पहले ही दे दिया है.