ETV Bharat / bharat

कुमारस्वामी इस्तीफा दें और घर जाएंः BJP

कुमार स्वामी के इस्तीफे की अटकलों के बीच भाजपा की प्रतिक्रिया सामने आई है. कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बीच भाजपा ने साफ तौर पर कहा है कि स्वामी या तो इस्तीफा दें या अपने घर जाएं. भाजपा ने कन्नड़ भाषा में एक हैश टैग भी चलाया है. पढ़ें पूरी खबर.....

author img

By

Published : Jul 22, 2019, 10:19 PM IST

कुमारस्वामी (फाइल फोटो)

बेंगलुरुः कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के इस्तीफे पर चल रही अटकलें अब भी जारी हैं. भाजपा ने कुमार स्वामी से कहा है कि, अगर उन्हें संविधान और राज्य की जनता पर भरोसा है तो, वे इस्तीफा दें और घर जाएं.

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा में कुमारस्वामी सरकार के विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा तीसरे दिन भी जारी है.

भाजपा ने कहा कि कुमारस्वामी स्वयं विश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं लेकिन उसकी प्रक्रिया पूरी करने में देरी कर रहे हैं.

पार्टी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, 'अगर आपको संविधान और राज्य की जनता में जरा सा भी विश्वास और उनके लिए सम्मान है तो आप इस्तीफा दें और घर जाएं.'

भाजपा ने कन्नड़ भाषा में हैशटैग चलाया है 'राज्य की जनता आपको माफ नहीं करेगी.'

मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में एक लाइन का विश्वास प्रस्ताव रखा था.

पढ़ेंः कर'नाटक' पर BJP : जाने वाली है कुमारस्वामी की सरकार, स्पीकर से न्याय संगत फैसले की उम्मीद

गौरतलब है कि कांग्रेस-JDS गठबंधन के 16 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. वहीं दूसरी ओर दो निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया था, जिसके कारण राज्य का भविष्य डांवाडोल लग रहा है.

कांग्रेस JDS गठबंधन सरकार के भविष्य का फैसला करने वाली विधानसभा की शुरूआत सोमवार को अध्यक्ष के आर रमेश ने की.

उन्होंने सरकार से कहा कि, वह शक्ति परीक्षण की प्रक्रिया सोमवार को पूरी करने की अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करे.

आपको बता दें कि, सदन की कार्यवाही एक घंटा देर से शुरू हुई.

अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा चर्चा अब शुरू की जाए. सबकी नजर हम पर है. मुझे बलि का बकरा ना बनाएं. अपने लक्ष्य तक पहुंचे.

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह प्रक्रिया सोमवार को खत्म हो जानी चाहिए.

बेंगलुरुः कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के इस्तीफे पर चल रही अटकलें अब भी जारी हैं. भाजपा ने कुमार स्वामी से कहा है कि, अगर उन्हें संविधान और राज्य की जनता पर भरोसा है तो, वे इस्तीफा दें और घर जाएं.

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा में कुमारस्वामी सरकार के विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा तीसरे दिन भी जारी है.

भाजपा ने कहा कि कुमारस्वामी स्वयं विश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं लेकिन उसकी प्रक्रिया पूरी करने में देरी कर रहे हैं.

पार्टी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, 'अगर आपको संविधान और राज्य की जनता में जरा सा भी विश्वास और उनके लिए सम्मान है तो आप इस्तीफा दें और घर जाएं.'

भाजपा ने कन्नड़ भाषा में हैशटैग चलाया है 'राज्य की जनता आपको माफ नहीं करेगी.'

मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में एक लाइन का विश्वास प्रस्ताव रखा था.

पढ़ेंः कर'नाटक' पर BJP : जाने वाली है कुमारस्वामी की सरकार, स्पीकर से न्याय संगत फैसले की उम्मीद

गौरतलब है कि कांग्रेस-JDS गठबंधन के 16 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. वहीं दूसरी ओर दो निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया था, जिसके कारण राज्य का भविष्य डांवाडोल लग रहा है.

कांग्रेस JDS गठबंधन सरकार के भविष्य का फैसला करने वाली विधानसभा की शुरूआत सोमवार को अध्यक्ष के आर रमेश ने की.

उन्होंने सरकार से कहा कि, वह शक्ति परीक्षण की प्रक्रिया सोमवार को पूरी करने की अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करे.

आपको बता दें कि, सदन की कार्यवाही एक घंटा देर से शुरू हुई.

अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा चर्चा अब शुरू की जाए. सबकी नजर हम पर है. मुझे बलि का बकरा ना बनाएं. अपने लक्ष्य तक पहुंचे.

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह प्रक्रिया सोमवार को खत्म हो जानी चाहिए.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.