ETV Bharat / bharat

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष की पोस्ट पर भाजपा को आपत्ति - दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग

भारत कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है. इस बीच दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम की एक पोस्ट को लेकर माहौल गर्माया हुआ है. जफरुल इस्लाम की पोस्ट पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है.

fb post of zafarul islam
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 7:52 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर एक बार फिर से विवाद खड़ा हो गया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने उन पर आरोप लगाया है कि वह भारत की छवि खराब कर रहे हैं. यही नहीं भाजपा ने मांग की है कि उन्हें उस पोस्ट के लिए देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए.

भाजपा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जफरुल इस्लाम को तुरंत उनके पद से हटाए जाने की मांग की है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहां कि जफरुल इस्लाम के पोस्ट की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाए उतना ही कम होगा. उन्होंने जफरुल इस्लाम के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की.

भाजपा की प्रतिक्रिया

इस मामले पर ही भाजपा के दूसरे अल्पसंख्यक नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि आजकल कुछ लोगों ने भारत को बदनाम करने का ठेका ले रखा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी के नेता और अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम ने जिस तरह की बातें कही हैं वह निंदनीय हैं. भारत के अंदरूनी मामले में दखल देने का किसी भी देश को आमंत्रण देना अपने आप में गलत है.

पढ़ें-क्या है तबलीगी जमात? कैसे बन गया पूरे देश के लिए खतरा? आसान भाषा में जानें पूरी कहानी

नई दिल्ली : दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर एक बार फिर से विवाद खड़ा हो गया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने उन पर आरोप लगाया है कि वह भारत की छवि खराब कर रहे हैं. यही नहीं भाजपा ने मांग की है कि उन्हें उस पोस्ट के लिए देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए.

भाजपा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जफरुल इस्लाम को तुरंत उनके पद से हटाए जाने की मांग की है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहां कि जफरुल इस्लाम के पोस्ट की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाए उतना ही कम होगा. उन्होंने जफरुल इस्लाम के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की.

भाजपा की प्रतिक्रिया

इस मामले पर ही भाजपा के दूसरे अल्पसंख्यक नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि आजकल कुछ लोगों ने भारत को बदनाम करने का ठेका ले रखा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी के नेता और अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम ने जिस तरह की बातें कही हैं वह निंदनीय हैं. भारत के अंदरूनी मामले में दखल देने का किसी भी देश को आमंत्रण देना अपने आप में गलत है.

पढ़ें-क्या है तबलीगी जमात? कैसे बन गया पूरे देश के लिए खतरा? आसान भाषा में जानें पूरी कहानी

Last Updated : Apr 29, 2020, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.