नई दिल्ली : दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर एक बार फिर से विवाद खड़ा हो गया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने उन पर आरोप लगाया है कि वह भारत की छवि खराब कर रहे हैं. यही नहीं भाजपा ने मांग की है कि उन्हें उस पोस्ट के लिए देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए.
भाजपा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जफरुल इस्लाम को तुरंत उनके पद से हटाए जाने की मांग की है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहां कि जफरुल इस्लाम के पोस्ट की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाए उतना ही कम होगा. उन्होंने जफरुल इस्लाम के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की.
इस मामले पर ही भाजपा के दूसरे अल्पसंख्यक नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि आजकल कुछ लोगों ने भारत को बदनाम करने का ठेका ले रखा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी के नेता और अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम ने जिस तरह की बातें कही हैं वह निंदनीय हैं. भारत के अंदरूनी मामले में दखल देने का किसी भी देश को आमंत्रण देना अपने आप में गलत है.
पढ़ें-क्या है तबलीगी जमात? कैसे बन गया पूरे देश के लिए खतरा? आसान भाषा में जानें पूरी कहानी