नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और राजनीतिक पार्टियां कई मुद्दों के साथ अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. इसी कड़ी में भाजपा के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने पांच साल तक कुछ भी काम नहीं किया.
विजय गोयल ने कहा कि भाजपा जब मैदान में उतरेगी तो सबसे पहले विकास कार्यों की एक सूची तैयार की जाएगी.
उन्होंने कहा कि प्रदूषण की समस्या सबसे बड़ी है. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि सरकार ने दिल्ली को नरक बना दिया है. घर-घर के अंदर गंदा पानी आ रहा है.
इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि हर घर में आपको एक वॉटर प्योरीफायर देखने को मिलेगा. दिल्ली में पानी इस हद तक दूषित है कि पीने के पानी के लिए बोतल खरीदनी पड़ती है.
विजय गोयल ने कांग्रेस की ओर से पनडुब्बी परियोजना में अडानी परिवार का नाम आने पर भी कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि कांग्रस को चुनाव के समय ही पनडुब्बी क्यों याद आ रही है.
पढ़ें : दिल्ली चुनाव 2020: पहले दिन 3 सीटों पर 3 उम्मीदवारों के 5 नामांकन, देखें लिस्ट
भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस, दोनों पार्टियों के पास दिल्ली चुनाव के लिए बुनियादी मुद्दे नहीं है क्योंकि दिल्ली के विकास के लिए खासतौर पर आम आदमी पार्टी ने कुछ नहीं किया है और यह कहीं न कहीं यह सोची समझी राजनीति के तहत हो रहा है.
चुनाव लड़ने के सवाल पर गोयल ने कहा कि उनके यहां जो कुछ भी होता है, इस बाबत पार्टी निर्णय लेती है.
दिल्ली में भाजपा की ओर से उम्मीदवारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि इन तमाम बातों का जवाब पार्टी के वरिष्ठ नेता तय करते हैं, लेकिन इतना तय है कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों और पार्टी की सरकार की तरफ से किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर ही भाजपा दिल्ली के चुनाव मैदान में उतरेगी.