ETV Bharat / bharat

घाटी में भाजपा नेता की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे भाजयुमो कार्यकर्ता - भाजपा नेता वसीम बारी

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में भाजपा नेता वसीम बारी, उनके पिता और भाई की हत्या के विरोध में गुरुवार को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया और विरोध दर्ज कराया. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. पढ़ें पूरी खबर...

BJP protest against the killings in Kashmir
भाजयुमो कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 7:50 PM IST

जम्मू/ श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में भाजपा नेता वसीम बारी समेत तीन लोगों की हत्या के विरोध भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. भाजपा की युवा इकाई के कार्यकर्ताओं ने जम्मू में प्रेस क्लब के बाहर एकत्र होकर अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.

भाजयुमो कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

बांदीपोरा में बुधवार को आतंकवादियों ने भाजपा नेता वसीम बारी, उनके पिता बशीर अहमद और छोटे भाई व भाजयुमो के जिला अध्यक्ष उमर बारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. गुरुवार को तीनों लोगों का अंतिम संस्कार किया गया.

भाजपा कार्यकर्ताओं में इस वारदात से आक्रोश है. जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें उनके गुनाह की सजा अवश्य मिलेगी. लहू के एक-एक कतरे का हिसाब लिया जाएगा. हत्यारों में आमने-सामने लड़ने का दम नहीं है.

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह निंदनीय घटना है. उन्होंने भाजपा नेताओं को पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि वसीम बारी एक निडर और सक्रिय कार्यकर्ता थे. उनकी हत्या को पूर्वनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है. इसकी पूरी जांच की जानी चाहिए.

जम्मू/ श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में भाजपा नेता वसीम बारी समेत तीन लोगों की हत्या के विरोध भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. भाजपा की युवा इकाई के कार्यकर्ताओं ने जम्मू में प्रेस क्लब के बाहर एकत्र होकर अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.

भाजयुमो कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

बांदीपोरा में बुधवार को आतंकवादियों ने भाजपा नेता वसीम बारी, उनके पिता बशीर अहमद और छोटे भाई व भाजयुमो के जिला अध्यक्ष उमर बारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. गुरुवार को तीनों लोगों का अंतिम संस्कार किया गया.

भाजपा कार्यकर्ताओं में इस वारदात से आक्रोश है. जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें उनके गुनाह की सजा अवश्य मिलेगी. लहू के एक-एक कतरे का हिसाब लिया जाएगा. हत्यारों में आमने-सामने लड़ने का दम नहीं है.

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह निंदनीय घटना है. उन्होंने भाजपा नेताओं को पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि वसीम बारी एक निडर और सक्रिय कार्यकर्ता थे. उनकी हत्या को पूर्वनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है. इसकी पूरी जांच की जानी चाहिए.

Last Updated : Jul 9, 2020, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.