नई दिल्ली : झारखंड विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद अब भाजपा पर विपक्षी पार्टियों का प्रहार शुरू हो चुका है. विपक्षियों का कहना है कि पार्टी का डाउन फॉल शुरू हो चुका है.
परिणामों को लेकर विश्लेषण का दौर शुरू हो चुका है. बीजेपी के पिछड़ने पर कई कारणों को अहम बताया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी की रणनीति पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी बात नहीं है बल्कि हमें जितने वोट मिलने चाहिए थे हम उसी के आस पास हैं.
उन्होंने कहा कि हमने जातिवाद, धर्म संप्रदाय की राजनीति को बड़ी ही मुश्किल से बाहर निकाला. और उसे जनकल्याणकारी योजनाओं पर खड़ा किया. यदि विपक्ष की बात करें तो उन्होंने उन्हीं सारी योजनाओं को लाना फिर से शुरू कर दिया है.
पढ़ें : रणनीति बदलेगी भाजपा, स्थानीय नेताओं को मिलेगी तरजीह
शास्त्री ने आगे कहा कि पार्टी खुद भी मानती है कि पार्टी के अंदर के मतभेद इस हार की एक बड़ी वजह है. पार्टी को अपनी मूल नीति को बदलना होगा.
लेकिन मामला चाहे कुछ भी हो विपक्षी पार्टियां इसे भाजपा का डाउनफॉल ही बता रहे हैं.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले तक भाजपा के शीर्ष नेता पार्टी का मानचित्र दिखाकर और उनमें राज्यों के केसरिया रंग दिखा दिखाकर चुनाव प्रचार कर रहे थे. लेकिन अब उस मानचित्र में लगातार घटते इस केसरिया रंग को लेकर कहीं ना कहीं भाजपा के चेहरे पर परेशानी साफ झलक रही है.
अब यह देखना है कि पार्टी आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने मुद्दों और नेताओं के बीच क्या नया बदलाव लाती है.