ETV Bharat / bharat

अदनान सामी को पाकिस्तानी कहकर सम्बोधित करना सहीं नहीं : बीजेपी

केंद्र सरकार की ओर से शनिवार को इस वर्ष के पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई थी. पाकिस्तान छोड़ भारतीय नागरिकता ले चुके अदनानी सामी को भी पुरस्कार से नवाजा गया था. इस पर विपक्षी पार्टियों ने विरोध किया है. उनका कहना है कि भारत के नागरिक कम थे, जो एक पाकिस्तानी को पद्म श्री से सम्मानित करने का फैसला किया गया. इस पर बीजेपी ने कहा कि अदनान सामी अब भारतीय नागिरक है. उनके खिलाफ इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना सही नहीं है. जानें विस्तार से.

etvbharat
शहनवाज हुसैन.
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 4:27 AM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार की ओर से शनिवार को इस वर्ष के पद्म पुस्कारों की घोषणा की गई थी. इनमें सात लोगों को पद्म विभूषण, 16 लोगों को पद्म भूषण और 118 लोगों को पद्म श्री अलंकरण से सम्मानित करने का फैसला किया गया है. पद्म श्री सम्मान के लिए पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी का भी चयन किया गया है. इस पर विपक्षी पार्टियों ने ऐतराज जताया है. उनका कहना है कि क्या भारत के नागरिक कम थे, जो पाकिस्तानी को पद्मश्री से सम्मानित करने का फैसला किया गया है. फिलहाल विपक्षी पार्टियों के आरोपों का बीजेपी ने खंडन किया है. बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि एक बार जो भारत का नागिरक बन जाता है. उसके लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना सही नहीं है.

शहनवाज हुसैन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अदनान सामी पर विपक्षी पार्टियों के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि सामी अब भारत के नागिरक है. उनके खिलाफ इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना सहीं नहीं है.

शहनवाज हुसैन का बयान.

हुसैन ने कहा कि भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो पाकिस्तान, इंग्लैंड, फ्रांस तथा अन्य देशों से आए और भारत की नागरिकता ली. जिसको एक बार नागरिकता मिली जाती है. वह उसी देश का हो जाता है.

सीएए पर हुसैन ने कहा कि नागरिकता कानून किसी की नागरिकता लेने वाला नहीं बल्कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंग्लादेश के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने वाला कानून है. इस पर हंगामा करने जैसी कोई बात ही नहीं है.

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि बीजेपी जिन्ना के पदचिह्नों पर चल रही है. इस सवाल पर शहनवाज ने कहा कि जो खुद जिन्नावादी है, उनको ख्वाब में भी जिन्ना ही याद आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पलानीस्वामी ने तमिलनाडु से पद्म पुरस्कार के लिए चयनित लोगों को दी बधाई

शाहीन बाग पर हुए एक लड़की के वायरल वीडियो पर शहनवाज हुसैन ने पूछा कि आखिर ये कौन लोग हैं. इनके मां-बाप इनको पढ़ने भेजते हैं या मुल्क और न्यायिक व्यवस्था के खिलाफ भाषण सिखाने भेजते हैं.

उन्होंने कहा कि कोई भी इस देश के खिलाफ आवाज बुलंद करेगा तो उसके खिलाफ जरूर कार्रवाई होगी.

नई दिल्ली : केंद्र सरकार की ओर से शनिवार को इस वर्ष के पद्म पुस्कारों की घोषणा की गई थी. इनमें सात लोगों को पद्म विभूषण, 16 लोगों को पद्म भूषण और 118 लोगों को पद्म श्री अलंकरण से सम्मानित करने का फैसला किया गया है. पद्म श्री सम्मान के लिए पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी का भी चयन किया गया है. इस पर विपक्षी पार्टियों ने ऐतराज जताया है. उनका कहना है कि क्या भारत के नागरिक कम थे, जो पाकिस्तानी को पद्मश्री से सम्मानित करने का फैसला किया गया है. फिलहाल विपक्षी पार्टियों के आरोपों का बीजेपी ने खंडन किया है. बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि एक बार जो भारत का नागिरक बन जाता है. उसके लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना सही नहीं है.

शहनवाज हुसैन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अदनान सामी पर विपक्षी पार्टियों के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि सामी अब भारत के नागिरक है. उनके खिलाफ इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना सहीं नहीं है.

शहनवाज हुसैन का बयान.

हुसैन ने कहा कि भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो पाकिस्तान, इंग्लैंड, फ्रांस तथा अन्य देशों से आए और भारत की नागरिकता ली. जिसको एक बार नागरिकता मिली जाती है. वह उसी देश का हो जाता है.

सीएए पर हुसैन ने कहा कि नागरिकता कानून किसी की नागरिकता लेने वाला नहीं बल्कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंग्लादेश के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने वाला कानून है. इस पर हंगामा करने जैसी कोई बात ही नहीं है.

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि बीजेपी जिन्ना के पदचिह्नों पर चल रही है. इस सवाल पर शहनवाज ने कहा कि जो खुद जिन्नावादी है, उनको ख्वाब में भी जिन्ना ही याद आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पलानीस्वामी ने तमिलनाडु से पद्म पुरस्कार के लिए चयनित लोगों को दी बधाई

शाहीन बाग पर हुए एक लड़की के वायरल वीडियो पर शहनवाज हुसैन ने पूछा कि आखिर ये कौन लोग हैं. इनके मां-बाप इनको पढ़ने भेजते हैं या मुल्क और न्यायिक व्यवस्था के खिलाफ भाषण सिखाने भेजते हैं.

उन्होंने कहा कि कोई भी इस देश के खिलाफ आवाज बुलंद करेगा तो उसके खिलाफ जरूर कार्रवाई होगी.

Intro: बीजेपी ने विपक्ष के तमाम आरोपों का खंडन करते हुए कहा है की अदनान सामी को पद्मश्री दिया जाना बिल्कुल सही है जब भी कोई एक बार किसी देश की नागरिकता ले लेता है तो वह हमेशा के लिए उस देश का नागरिक बन जाता है और इस तरह के सवाल उठाया जाना बिल्कुल गलत है साथ ही भाजपा ने शाहीन बाग पर हुए एक लड़की के वायरल वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा है किससे सच्चाई सामने आ रही है आखिर कौन है यह लोग जो अपने बच्चों को पढ़ाई की जगह भाषण सिखा रहे हैं


Body:भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है के अदनान सामी पाकिस्तानी है जबकि वास्तविकता यह गलत है उन्होंने भारतीय नागरिक होने की नागरिकता ली है चिन्ना और पाकिस्तान की बात करने वाले कांग्रेस के नेता एक बार फिर से भारत का बटवारा करने की कोशिश कर रहे हैं इस वजह से वह जिन्ना और पाकिस्तान को बीच में ला रहे हैं जबकि वास्तविकता यह है कि जब भी कोई व्यक्ति एक बार किसी देश की नागरिकता ले लेता है तो वह देश का नागरिक हो जाता है और अदनान सामी को इसी नाते भारत सरकार ने पुरस्कार दिया है शाहनवाज हुसैन ने शाहीन बाग के संबंध में हो रहे एक वायरल वीडियो जिसमें एक लड़की लोगों को समझा रही है


Conclusion:और गलत तथ्य प्रस्तुत कर रही है उस पर बोलते हुए शाहनवाज ने यह सवाल उठाया है कि आखिर कौन है यह लोग जो अपने बच्चों को स्कूलों में पढ़ाई किए जाने के बदले भाषण सिखा रहे हैं इस तरह की नफरत की आग वीडियो के माध्यम से वायरल की जा रही है मगर गलत है साहिल बाग के नाम पर नफरत की आग फैलाई जा रही है मगर लोगों के सामने सच्चाई है और लोग समझ रहे हैं किस शाहीन बाग के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है मगर वह कभी सफल नहीं होंगे
Last Updated : Feb 28, 2020, 4:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.