ETV Bharat / bharat

भाजपा 30 करोड़ सदस्यों वाली पार्टी बनने के लक्ष्य की राह पर: नड्डा - jp nadda in rohatak

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि भाजपा सदस्यता अभियान के माध्यम से देश में 11 करोड़ से अधिक सदस्य बनाया है. भाजपा 20 करोड़ सदस्य बनाने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है.

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 12:02 AM IST

नई दिल्ली/ रोहतकः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को कहा कि पार्टी ने अपने सदस्यता अभियान के माध्यम से 11 करोड़ से अधिक सदस्य बनाए हैं. और अब वह 30 करोड़ सदस्यों वाला संगठन बनने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है.

नड्डा ने अन्य राजनीतिक दलों पर यह कहते हुए निशाना साधा कि उनमें देश की सेवा करने की इच्छाशक्ति नहीं है और वे बस कुर्सी के पीछे लगे रहते हैं.

सौजन्य से भाजपा ट्विटर

पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पिछले 50 दिनों में किया गया कार्य भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा.

पढ़ेंः पीएम मोदी बोले- '1947 में जाति, धर्म नहीं पूरा भारत आजाद हुआ था'

उन्होंने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, कि आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं. भाजपा किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहे हैं. भाजपा अपना ही रिकार्ड तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. इस सदस्यता अभियान के तहत हमने 11 करोड़ सदस्य बनाए हैं. और अब हमने 20 करोड़ तक पहुंचने का लक्ष्य बनाया है.


उनकी हरियाणा यात्रा इस मायने से अहम है कि राज्य में इस साल अक्टूबर में चुनाव होने की संभावना है. अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान नड्डा वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मिलेंगे. और विधानसभा चुनाव से पहले तैयारियों पर चर्चा करेंगे.

नड्डा ने कहा कि देश में 1300 राजनीतिक दल हैं. और उनमें किसी का बेटा राजनीति कर रहा है. तो कोई राजनीति में इसलिए है कि वह खास जाति या वंश से है. भाजपा ही एकमात्र ऐसा दल है जहां साधारण व्यक्ति राजनीति में शीर्ष पद पर पहुंच सकता है.

नरेंद्र मोदी और अमित शाह का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वे साधारण परिवार से आये हैं और राजनीति में शीर्ष पदों पर पहुंचे.

उन्होंने कहा कि हमारी एकमात्र ऐसी पार्टी है. जहां लोकतांत्रिक मूल्य हैं.

नड्डा ने कहा कि जब हम कांग्रेस मुक्त देश की बात करते है. तो इसका मतलब बस कांग्रेस पार्टी नहीं है। हमारा मतलब भ्रष्टाचार मुक्त, कमीशन मुक्त भारत है.

नई दिल्ली/ रोहतकः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को कहा कि पार्टी ने अपने सदस्यता अभियान के माध्यम से 11 करोड़ से अधिक सदस्य बनाए हैं. और अब वह 30 करोड़ सदस्यों वाला संगठन बनने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है.

नड्डा ने अन्य राजनीतिक दलों पर यह कहते हुए निशाना साधा कि उनमें देश की सेवा करने की इच्छाशक्ति नहीं है और वे बस कुर्सी के पीछे लगे रहते हैं.

सौजन्य से भाजपा ट्विटर

पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पिछले 50 दिनों में किया गया कार्य भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा.

पढ़ेंः पीएम मोदी बोले- '1947 में जाति, धर्म नहीं पूरा भारत आजाद हुआ था'

उन्होंने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, कि आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं. भाजपा किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहे हैं. भाजपा अपना ही रिकार्ड तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. इस सदस्यता अभियान के तहत हमने 11 करोड़ सदस्य बनाए हैं. और अब हमने 20 करोड़ तक पहुंचने का लक्ष्य बनाया है.


उनकी हरियाणा यात्रा इस मायने से अहम है कि राज्य में इस साल अक्टूबर में चुनाव होने की संभावना है. अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान नड्डा वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मिलेंगे. और विधानसभा चुनाव से पहले तैयारियों पर चर्चा करेंगे.

नड्डा ने कहा कि देश में 1300 राजनीतिक दल हैं. और उनमें किसी का बेटा राजनीति कर रहा है. तो कोई राजनीति में इसलिए है कि वह खास जाति या वंश से है. भाजपा ही एकमात्र ऐसा दल है जहां साधारण व्यक्ति राजनीति में शीर्ष पद पर पहुंच सकता है.

नरेंद्र मोदी और अमित शाह का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वे साधारण परिवार से आये हैं और राजनीति में शीर्ष पदों पर पहुंचे.

उन्होंने कहा कि हमारी एकमात्र ऐसी पार्टी है. जहां लोकतांत्रिक मूल्य हैं.

नड्डा ने कहा कि जब हम कांग्रेस मुक्त देश की बात करते है. तो इसका मतलब बस कांग्रेस पार्टी नहीं है। हमारा मतलब भ्रष्टाचार मुक्त, कमीशन मुक्त भारत है.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 19:43 HRS IST




             
  • भाजपा 20 करोड़ सदस्यों वाली पार्टी बनने के लक्ष्य की राह पर: नड्डा



रोहतक, 27 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को कहा कि पार्टी ने अपने सदस्यता अभियान के माध्यम से 11 करोड़ से अधिक सदस्य बनाए हैं और अब वह 20 करोड़ सदस्यों वाला संगठन बनने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है।



नड्डा ने अन्य राजनीतिक दलों पर यह कहते हुए निशाना साधा कि उनमें देश की सेवा करने की इच्छाशक्ति नहीं है और वे बस कुर्सी के पीछे लगे रहते हैं।



पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पिछले 50 दिनों में किया गया कार्य भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।



उन्होंने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ आज हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं। हम किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहे हैं, हम अपना ही रिकार्ड तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इस सदस्यता अभियान के तहत हमने 11 करोड़ सदस्य बनाए हैं और अब हमने 20 करोड़ तक पहुंचने का लक्ष्य बनाया है।’’ 



उनकी हरियाणा यात्रा इस मायने से अहम है कि राज्य में इस साल अक्टूबर में चुनाव होने की संभावना है । अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान नड्डा वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मिलेंगे और विधानसभा चुनाव से पहले तैयारियों पर चर्चा करेंगे।



नड्डा ने कहा, ‘‘ देश में 1300 राजनीतिक दल हैं और उनमें किसी का बेटा राजनीति कर रहा है, तो कोई राजनीति में इसलिए है कि वह खास जाति या वंश से है। भाजपा ही एकमात्र ऐसा दल है जहां साधारण व्यक्ति राजनीति में शीर्ष पद पर पहुंच सकता है।’’ 



नरेंद्र मोदी और अमित शाह का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वे साधारण परिवार से आये हैं और राजनीति में शीर्ष पदों पर पहुंचे। 



उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी एक एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां लोकतांत्रिक मूल्य हैं।’’ 



नड्डा ने कहा, ‘‘जब हम कांग्रेस मुक्त देश की बात करते है तो इसका मतलब बस कांग्रेस पार्टी नहीं है। हमारा मतलब भ्रष्टाचार मुक्त, कमीशन मुक्त भारत है।’’ 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.