ETV Bharat / bharat

एमनेस्टी पर ईडी की एफआईआर, एफसीआरए एक्ट के उल्लंघन का आरोप : भाजपा - एमनेस्टी पर ईडी की एफआईआर

एमनेस्टी इंडिया ने एक बयान में कहा कि संगठन को भारत में कर्मचारियों को निकालने और उसके जारी सभी अभियान और अनुसंधान कार्यों को रोकने के लिए मजबूर किया गया है. भाजपा ने अपनी प्रेस वार्ता में एमनेस्टी को लेकर बात की.

bjp-on-amnesty
कांग्रेस ने एमनेस्टी इंटरनेशनल पर सवाल उठाए
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 6:57 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा प्रवक्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस द्वारा एमनेस्टी इंटरनेशनल पर सवाल उठाए जाने को लेकर जवाब दिया. भाजपा ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय एफसीआरए एक्ट के उल्लंघन के लिए एमनेस्टी इंटरनेशनल पर एफआईआर दर्ज की है.

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि एमनेस्टी इंटरनेशनल एक अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन है, जो मानव अधिकार के क्षेत्र में काम करती है, जिसका मुख्यालय लंदन में है. आज उन्होंने घोषणा की कि वो भारत में अपना कार्य रोक रहे हैं क्योंकि भारत सरकार ने उनके बैंक खातों पर रोक लगा दी है.

गौरतलब है कि एमनेस्टी इंटरनेशनल ने मंगलवार को कहा कि वह भारत में उसके खातों के फ्रीज होने के कारण अपनी सभी गतिविधियों को रोक रहा है और दावा किया है कि उसको निराधार और प्रेरित आरोपों को लेकर लगातार निशाना बनाया जा रहा है.

एमनेस्टी इंडिया ने एक बयान में कहा कि संगठन को भारत में कर्मचारियों को निकालने और उसके जारी सभी अभियान और अनुसंधान कार्यों को रोकने के लिए मजबूर किया गया है.

उन्होंने कहा, 'भारत सरकार ने एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के बैंक खातों को पूरी तरह से फ्रीज कर दिया है, जिसके बारे में 10 सितंबर, 2020 को पता चला था, इसलिए संगठन द्वारा किए जा रहे सभी कामों को रोक दिया गया है.' हालांकि, सरकार ने कहा है कि एमनेस्टी को अवैध रूप से विदेशी धन प्राप्त हो रहा है.

प्रवर्तन निदेशालय ने 2018 में बैंगलुरू में एमनेस्टी इंटरनेशनल के मुख्यालय की तलाशी की थी.

ये छापे विदेशी मुद्रा अधिनियम के कथित उल्लंघन के लिए किए गए थे.

संगठन ने दावा किया कि एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया और अन्य मुखर मानवाधिकार संगठनों, कार्यकर्ताओं और मानवाधिकार रक्षकों पर हमले केवल विभिन्न "दमनकारी नीतियों और सत्य बोलने वालों पर सरकार द्वारा निरंतर हमले का विस्तार है.

एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया ने कहा, 'भारत सरकार द्वारा मानवाधिकार संगठनों पर निराधार और प्रेरित आरोपों को लेकर लगातार किए जा रहे हमलों की कड़ी में यह नयी घटना है.' संगठन ने कहा कि वह सभी भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का पूर्ण पालन करता आया है.

नई दिल्ली : भाजपा प्रवक्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस द्वारा एमनेस्टी इंटरनेशनल पर सवाल उठाए जाने को लेकर जवाब दिया. भाजपा ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय एफसीआरए एक्ट के उल्लंघन के लिए एमनेस्टी इंटरनेशनल पर एफआईआर दर्ज की है.

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि एमनेस्टी इंटरनेशनल एक अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन है, जो मानव अधिकार के क्षेत्र में काम करती है, जिसका मुख्यालय लंदन में है. आज उन्होंने घोषणा की कि वो भारत में अपना कार्य रोक रहे हैं क्योंकि भारत सरकार ने उनके बैंक खातों पर रोक लगा दी है.

गौरतलब है कि एमनेस्टी इंटरनेशनल ने मंगलवार को कहा कि वह भारत में उसके खातों के फ्रीज होने के कारण अपनी सभी गतिविधियों को रोक रहा है और दावा किया है कि उसको निराधार और प्रेरित आरोपों को लेकर लगातार निशाना बनाया जा रहा है.

एमनेस्टी इंडिया ने एक बयान में कहा कि संगठन को भारत में कर्मचारियों को निकालने और उसके जारी सभी अभियान और अनुसंधान कार्यों को रोकने के लिए मजबूर किया गया है.

उन्होंने कहा, 'भारत सरकार ने एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के बैंक खातों को पूरी तरह से फ्रीज कर दिया है, जिसके बारे में 10 सितंबर, 2020 को पता चला था, इसलिए संगठन द्वारा किए जा रहे सभी कामों को रोक दिया गया है.' हालांकि, सरकार ने कहा है कि एमनेस्टी को अवैध रूप से विदेशी धन प्राप्त हो रहा है.

प्रवर्तन निदेशालय ने 2018 में बैंगलुरू में एमनेस्टी इंटरनेशनल के मुख्यालय की तलाशी की थी.

ये छापे विदेशी मुद्रा अधिनियम के कथित उल्लंघन के लिए किए गए थे.

संगठन ने दावा किया कि एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया और अन्य मुखर मानवाधिकार संगठनों, कार्यकर्ताओं और मानवाधिकार रक्षकों पर हमले केवल विभिन्न "दमनकारी नीतियों और सत्य बोलने वालों पर सरकार द्वारा निरंतर हमले का विस्तार है.

एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया ने कहा, 'भारत सरकार द्वारा मानवाधिकार संगठनों पर निराधार और प्रेरित आरोपों को लेकर लगातार किए जा रहे हमलों की कड़ी में यह नयी घटना है.' संगठन ने कहा कि वह सभी भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का पूर्ण पालन करता आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.