गुवाहाटी/माजुली : नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 (CAB) लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी आसानी से पारित हो गया. इसके बाद कानून बनने का रास्ता साफ हो गया है. सरकार की ओर से मिल रहे तमाम आश्वासनों के बावजूद असम में काफी आक्रोश देखा जा रहै है. असम में गत 3-4 दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया गया है.
CAB के विरोध में सोनोवाल के संसदीय क्षेत्र में लोगों ने भाजपा कार्यालय पर हमला बोल दिया और जमकर तोड़-फोड़ मचाई. ऐसा ही माहौल पूरे प्रदेश में व्याप्त है.
प्रदर्शनकारियों ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के डिब्रूगढ़ स्थित घर पर पथराव किया. इसके अलावा असम के ही दुलियाजन में प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली के घर पर हमला किया और संपत्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
बता दें कि असम के गुवाहाटी और जोरहाट में सेना को बुला लिया गया है, जबकि त्रिपुरा में असम राइफल्स के जवानों को तैनात किया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
असम में तनावपूर्ण हालात और कर्फ्यू के मद्देनजर तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे ने ट्रेन संख्या- 20505 (डिब्रूगढ़ राजस्थान एक्सप्रेस) को रद्द किया है.
पढ़ें-असम में नागरिकता विधेयक का व्यापक विरोध, गुवाहाटी-डिब्रूगढ़ में लगाया गया कर्फ्यू, कई ट्रेनें निरस्त
इसके अलावा गाड़ी संख्या 14019 (सिक्किम-सुंदराई) और गाड़ी संख्या 15903 (डिब्रूगढ़-चंडीगढ़) एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है.
गुवाहाटी पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि बुधवार को हुए उग्र प्रदर्शन के कारण सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ाई गई है. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक संपत्तियों की रक्षा के लिए कई स्थानों पर निषेधाज्ञा लागू की गई है.