ETV Bharat / bharat

विजय गोयल का आरोप- झूठ बोल रही 'आप', दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हालत खराब

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है. सभी पार्टियां एक दूसरे की कमियां निकालने के लिए हर दिन नए-नए हथकंडे अपना रही हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के सांसदों को सरकारी विद्यालयों में निरीक्षण करने का आदेश दिया है. इस कार्यक्रम के तहत भाजपा सांसद विद्यालयों में जाकर हालात का जायजा ले रहे हैं. वहीं राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने भी स्कूलों का निरीक्षण किया. उन्होंने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की...

bjp-mp-visited-delhi-government-school
राज्यसभा सांसद विजय गोयल (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 9:10 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 8:02 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के चुनावी अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशानुसार सरकारी स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं और उनमें व्याप्त कमियों को उजागर कर रहे हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को देखने की गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती दी थी. इसके बाद शाह ने पार्टी के आठ सांसदों को स्कूलों के निरीक्षण के लिए भेज दिया. सांसदों ने स्कूलों का औचक जायजा लिया तो कई तरह की समस्याएं सामने आईं.

राज्यसभा सांसद विजय गोयल से ईटीवी भारत की विशेष बातचीत.

बहरहाल इन स्कूलों का दौरा करने के बाद दिल्ली प्रदेश कार्यालय में एक वीडियो भी दिखाया गया. इस वीडियो में विभिन्न स्कूलों की दयनीय स्थिति का चित्रण हुआ.

वहीं इस कार्यक्रम के तहत दिल्ली से राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने भी स्कूलों का दौरा किया. स्कूलों के हालात पर उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की.

विजय गोयल ने एक सरकारी स्कूल की दयनीय स्थिति को लेकर कहा, 'आम आदमी पार्टी झूठ बोल रही है. मैं दावा करता हूं, सारा मीडिया इकट्ठा होकर मेरे साथ या बिना हमारे साथ सिर्फ एक ही स्कूल को देख आए, उन्हें पता लग जाएगा, दिल्ली के स्कूलों की हालत कैसी है.'

स्कूलों का दौरा करने के बाद दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एक वीडियो भी दिखाया गया

वहीं हाल ही में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक रैली के दौरान अमर्यादित शब्दों का उपयोग किया था. इस मसले पर गोयल ने जबाव दिया, 'बड़ा दुख होता है, जब ऐसे बयान देने पड़ते हैं. ऐसा इसलिए होता है, जब आप शाहीन बाग में धरना करते हैं, जब आप देश का बंटवारा करना चाहते हैं, जब कानून के ऊपर लोगों को गुमराह कर रहे है, हिंसा करवा रहे हैं, तब जाहिर तौर पर मन यह कहता है कि ये लोग देशहित में नहीं सोच रहे हैं.'

इसे भी पढ़ें- शाहीन बाग पर बोले भाजपा सांसद- ये लोग आपकी बहन-बेटियों को उठाएंगे, उनका रेप करेंगे

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दिल्ली के चुनाव में भाजपा के 40 स्टार प्रचारकों के अलावा भाजपा ने देशभर से लगभग डेढ़ सौ सांसदों और विधायकों को बुलाकर अलग-अलग क्षेत्रों में उन्हें चुनाव प्रचार में उतारा है.

दरअसल पार्टी चाहती है कि पिछली बार की तरह कम सीटें नहीं मिले. भाजपा तो यह दावा कर रही है कि इस बार दिल्ली में वह सत्ता हासिल करेगी. हालांकि आने वाला दिन ही बताएगा कि ऊंट किस करवट बैठता है.

गौरतलब है कि पिछली बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जबर्दस्त सफलता हासिल की थी और 70 में 67 सीटें ले उड़ी थी. भाजपा को सिर्फ तीन सीटें मिली थीं जबकि कांग्रेस का खाता ही नहीं खुल पाया था. इस बार भी मुख्य मुकाबला इन्हीं तीनों दलों में है.

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के चुनावी अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशानुसार सरकारी स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं और उनमें व्याप्त कमियों को उजागर कर रहे हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को देखने की गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती दी थी. इसके बाद शाह ने पार्टी के आठ सांसदों को स्कूलों के निरीक्षण के लिए भेज दिया. सांसदों ने स्कूलों का औचक जायजा लिया तो कई तरह की समस्याएं सामने आईं.

राज्यसभा सांसद विजय गोयल से ईटीवी भारत की विशेष बातचीत.

बहरहाल इन स्कूलों का दौरा करने के बाद दिल्ली प्रदेश कार्यालय में एक वीडियो भी दिखाया गया. इस वीडियो में विभिन्न स्कूलों की दयनीय स्थिति का चित्रण हुआ.

वहीं इस कार्यक्रम के तहत दिल्ली से राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने भी स्कूलों का दौरा किया. स्कूलों के हालात पर उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की.

विजय गोयल ने एक सरकारी स्कूल की दयनीय स्थिति को लेकर कहा, 'आम आदमी पार्टी झूठ बोल रही है. मैं दावा करता हूं, सारा मीडिया इकट्ठा होकर मेरे साथ या बिना हमारे साथ सिर्फ एक ही स्कूल को देख आए, उन्हें पता लग जाएगा, दिल्ली के स्कूलों की हालत कैसी है.'

स्कूलों का दौरा करने के बाद दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एक वीडियो भी दिखाया गया

वहीं हाल ही में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक रैली के दौरान अमर्यादित शब्दों का उपयोग किया था. इस मसले पर गोयल ने जबाव दिया, 'बड़ा दुख होता है, जब ऐसे बयान देने पड़ते हैं. ऐसा इसलिए होता है, जब आप शाहीन बाग में धरना करते हैं, जब आप देश का बंटवारा करना चाहते हैं, जब कानून के ऊपर लोगों को गुमराह कर रहे है, हिंसा करवा रहे हैं, तब जाहिर तौर पर मन यह कहता है कि ये लोग देशहित में नहीं सोच रहे हैं.'

इसे भी पढ़ें- शाहीन बाग पर बोले भाजपा सांसद- ये लोग आपकी बहन-बेटियों को उठाएंगे, उनका रेप करेंगे

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दिल्ली के चुनाव में भाजपा के 40 स्टार प्रचारकों के अलावा भाजपा ने देशभर से लगभग डेढ़ सौ सांसदों और विधायकों को बुलाकर अलग-अलग क्षेत्रों में उन्हें चुनाव प्रचार में उतारा है.

दरअसल पार्टी चाहती है कि पिछली बार की तरह कम सीटें नहीं मिले. भाजपा तो यह दावा कर रही है कि इस बार दिल्ली में वह सत्ता हासिल करेगी. हालांकि आने वाला दिन ही बताएगा कि ऊंट किस करवट बैठता है.

गौरतलब है कि पिछली बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जबर्दस्त सफलता हासिल की थी और 70 में 67 सीटें ले उड़ी थी. भाजपा को सिर्फ तीन सीटें मिली थीं जबकि कांग्रेस का खाता ही नहीं खुल पाया था. इस बार भी मुख्य मुकाबला इन्हीं तीनों दलों में है.

Intro:अमित शाह के निर्देश पर दिल्ली के 7 सांसदों ने उनकी चुनौती के मुताबिक अलग-अलग स्कूलों का दौरा किया और इन स्कूलों के दौरा करने के बाद दिल्ली प्रदेश कार्यालय में एक वीडियो भी दिखाया गया इस वीडियो में अलग-अलग स्कूलों की खस्ता हालत बयां की गई यही नहीं दिल्ली के सांसद होने न सिर्फ इन स्कूलों का दौरा किया बल्कि भाजपा सांसद विजय गोयल ने पूरी रात जोगी में विदाई और वहां के हालात की मीडिया से बयां किया ईटीवी भारत ने पूरी रात जोगी में बिताने वाले सांसद विजय गोयल से बातचीत की


Body:दिल्ली के चुनाव में अभी तक जहां शाहीन बाग का मसला उठ रहा था वहीं अब यह मसला फ्री समय में धीरे-धीरे दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था स्वास्थ्य व्यवस्था यानी कि बुनियादी सुविधाओं पर चढ़ता जा रहा है दिल्ली का पूरा चुनाव मानो ऐसा लगता है कि उनके उम्मीदवारों के नाम नहीं बल्कि सातों सांसदों के नाम हो चुका है और बीजेपी के बड़े नेता तो स्टार प्रचारक बने हुए ही हैं पूरा चुनाव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य अमित शाह और सांसदों के नाम पर ही चढ़ा जा रहा है वही सांसदों के बोल भी एक के बाद एक बिगड़ते जा रहे हैं यह बोल मात्र पद जुमानी है या फिसली जुबान है या फिर सोची-समझी रणनीति के तहत पार्टी वोटों का ध्रुवीकरण करना चाह रही है क्योंकि अभी तक बस जुबानी करने वाले किसी भी सांसद के खिलाफ पार्टी ने कोई कार्रवाई नहीं की और ना ही पार्टी ने कोई शो कॉज नोटिस जारी किया भाजपा सांसद विजय गोयल से बातचीत में विजय गोयल ने बताया केजरीवाल और मनीष सिसोदिया लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं जो सरासर झूठ है


Conclusion:साधु सांसदों ने दिल्ली के स्कूलों का रियलिटी चेक किया क्योंकि अमित शाह जो बोलते हैं वह करते हैं उन्होंने केजरीवाल को चुनौती दी थी कि शिक्षा व्यवस्था का वह भंडाफोड़ करके रहेंगे और साधु सांसदों ने जहां-जहां भी स्कूलों का दौरा किया वहां पर अव्यवस्था ए जर्जर हालात और शौचालय तक की हरा व्यवस्था गंदा पेयजल यह तमाम बातें खुलकर सामने आई यहां तक कि दिल्ली के स्कूल कई ऐसे हैं जो मात्र 2 घंटे ही बच्चों को पढ़ाते हैं यही नहीं विजय गोयल ने बताया कि कल रात उन्होंने पूरी रात झुग्गी में बिताई जहां लोग विषैला पानी यानी कि गंदा पानी पीने को मजबूर हैं लोगों ने वहां पर अपना गुस्सा केजरीवाल सरकार के खिलाफ जाहिर किया उन्होंने चुनौती दी है कि केजरीवाल स्कूलों का जवाब दें कि मनीष सिसोदिया ने यह बात भी कही है स्कूल में प्रवेश वर्मा गए थे स्कूल तो कब का वहां से शिफ्ट किया जा चुका है भाजपा रियलिटी चेक नहीं बल्कि झूठ फैला रही है उसका भी जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बाकी स्कूलों पर तो वह जवाब दें जिन पर वह जा चुके हैं और पिछले 5 सालों में कई स्कूलों का भी वह दौरा कर चुके हैं कुल मिलाकर शाहीन बाग का मुद्दा वोटों का ध्रुवीकरण और अब शिक्षा और स्वास्थ्य का मुद्दा इन तमाम मुद्दों पर अब दिल्ली का चुनाव केंद्रित होता जा रहा है लेकिन इतना जरूर है कि भाजपा ने अंतिम समय में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है ना सिर्फ दिल्ली के चुनाव में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं जिनमें 40 स्टार प्रचारक है बल्कि भाजपा ने देश भर से लगभग डेढ़ सौ सांसदों और विधायकों को बुलाकर अलग-अलग क्षेत्रों में उन्हें चुनाव प्रचार में झोंक दिया है पार्टी चाहती है कि पिछली बार की तरह उन्हें इतनी कम सीटें नहीं मिल पाए हालांकि पार्टी का तो यह दावा है कि वह इस बार दिल्ली में सत्ता हासिल करेगी लेकिन अभी फिलहाल आने वाला दिन ही बताएगा कि ऊंट किस करवट बैठता है
Last Updated : Feb 28, 2020, 8:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.