ETV Bharat / bharat

कर्नाटक मंत्रिमंडल विस्तार पर बीजेपी एमएलसी ने सरकार पर निकाली भड़ास

इन दिनों कर्नाटक में सियासी संग्राम छिड़ा है. येदियुरप्पा सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होने पर भारतीय जनता पार्टी में बगावत हो गई है. देखना होगा यह मामला कब सुलझता है.

cabinet expansion of yediyurappa cabinet
येदियुरप्पा सरकार पर मंडरा रहे संकट के बादल
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 6:30 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 7:23 PM IST

हुबली : कर्नाटक मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भारतीय जनता पार्टी में बगावत हो गई है. पार्टी के कुछ विधायक खुली बगावत पर उतर आए हैं. वहीं, बीजेपी एमएलसी एच विश्वनाथ ने सीएम येदियुरप्पा पर अपनी भड़ास निकाली है.

बता दें, बीजेपी एमएसली एच विश्वनाथ ने 2019 में येदियुरप्पा को सीएम बनाने में मदद की थी. उन्होंने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपनी एक अश्लील सीडी से डरे हुए हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही यह सीडी सबके सामने आएगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कर्नाटक में येदियुरप्पा के वंशवादी शासन को खत्म करने का भी अनुरोध किया. इन दोनों नेताओं के अलावा एक दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ बीजेपी विधायकों ने भी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई है.

शुक्रवार को यहां मीडिया से बात करते हुए एच विश्वनाथ ने येदियुरप्पा पर तमाम आरोप लगाए. विश्वनाथ ने यदियुरप्पा पर हमला करते हुए उन्हें एक वादा तोड़ने वाला राजनेता करार दिया. बीजेपी एमएलसी विश्वनाथ ने कहा कि इसके बावजूद भी मैं एक अच्छे राजनेता के रूप में यदियुरप्पा का सम्मान करता हूं, लेकिन आजकल स्वार्थ के चलते उनके और उनके परिवार के लिए अच्छी बातें बुरी बनती जा रही हैं.

कर्नाटक मंत्रिमंडल विस्तार पर बात करते हुए बीजेपी एमएलसी ने कहा कि मैंने पहले ही 17 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह से, जब वे कर्नाटक आए थे मिलने की अनुमति मांगी थी. उन्होंने कहा कि मैं उनके सामने राज्य के सभी राजनीतिक घटनाक्रमों को सामने लाऊंगा. उन्होंने येदियुरप्पा पर लोगों के हितों की रक्षा करने के अपने वादे से मुकरने का आरोप लगाया. उन्होंने योगेश्वर के मंत्रिमंडल में शामिल करने पर गंभीर आपत्ति जताई.

पढ़ें: श्चिम बंगाल चुनाव : टीएमसी का कांग्रेस और लेफ्ट को साथ आने का न्योता

बीजेपी एमएलसी विश्वनाथ ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि एमएलसी सीपी योगेश्वर को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. उन्होंने कहा कि योगेश्वर सबसे बड़े जालसाजों में से एक हैं, 9700 शिकायतें उनके खिलाफ मेगा-सिटी प्रोजेक्ट के तहत दर्ज की गई हैं. विश्ननाथ ने कहा कि येदियुरप्पा एक दयालु व्यक्ति हैं, मैं उन्हें पिछले 30 वर्षों से जानता हूं, उनका बेटा विजयेंद्र इन सभी कामों के लिए जिम्मेदार है.

हुबली : कर्नाटक मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भारतीय जनता पार्टी में बगावत हो गई है. पार्टी के कुछ विधायक खुली बगावत पर उतर आए हैं. वहीं, बीजेपी एमएलसी एच विश्वनाथ ने सीएम येदियुरप्पा पर अपनी भड़ास निकाली है.

बता दें, बीजेपी एमएसली एच विश्वनाथ ने 2019 में येदियुरप्पा को सीएम बनाने में मदद की थी. उन्होंने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपनी एक अश्लील सीडी से डरे हुए हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही यह सीडी सबके सामने आएगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कर्नाटक में येदियुरप्पा के वंशवादी शासन को खत्म करने का भी अनुरोध किया. इन दोनों नेताओं के अलावा एक दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ बीजेपी विधायकों ने भी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई है.

शुक्रवार को यहां मीडिया से बात करते हुए एच विश्वनाथ ने येदियुरप्पा पर तमाम आरोप लगाए. विश्वनाथ ने यदियुरप्पा पर हमला करते हुए उन्हें एक वादा तोड़ने वाला राजनेता करार दिया. बीजेपी एमएलसी विश्वनाथ ने कहा कि इसके बावजूद भी मैं एक अच्छे राजनेता के रूप में यदियुरप्पा का सम्मान करता हूं, लेकिन आजकल स्वार्थ के चलते उनके और उनके परिवार के लिए अच्छी बातें बुरी बनती जा रही हैं.

कर्नाटक मंत्रिमंडल विस्तार पर बात करते हुए बीजेपी एमएलसी ने कहा कि मैंने पहले ही 17 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह से, जब वे कर्नाटक आए थे मिलने की अनुमति मांगी थी. उन्होंने कहा कि मैं उनके सामने राज्य के सभी राजनीतिक घटनाक्रमों को सामने लाऊंगा. उन्होंने येदियुरप्पा पर लोगों के हितों की रक्षा करने के अपने वादे से मुकरने का आरोप लगाया. उन्होंने योगेश्वर के मंत्रिमंडल में शामिल करने पर गंभीर आपत्ति जताई.

पढ़ें: श्चिम बंगाल चुनाव : टीएमसी का कांग्रेस और लेफ्ट को साथ आने का न्योता

बीजेपी एमएलसी विश्वनाथ ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि एमएलसी सीपी योगेश्वर को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. उन्होंने कहा कि योगेश्वर सबसे बड़े जालसाजों में से एक हैं, 9700 शिकायतें उनके खिलाफ मेगा-सिटी प्रोजेक्ट के तहत दर्ज की गई हैं. विश्ननाथ ने कहा कि येदियुरप्पा एक दयालु व्यक्ति हैं, मैं उन्हें पिछले 30 वर्षों से जानता हूं, उनका बेटा विजयेंद्र इन सभी कामों के लिए जिम्मेदार है.

Last Updated : Jan 15, 2021, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.