लखनऊ/बलिया: बैरिया विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इस बार भाजपा विधायक के निशाने पर भाजपा विधायक की बेटी साक्षी और आजम खान हैं. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आजम खान बयान नहीं देते टिप्पणी करते हैं.
आजम खां द्वारा दिये गए बयान कि तीन बच्चे पैदा करने वालों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. इस पर विधायक सुरेन्द्र सिंह ने आजम खां पर पलटवार करते हुए कहा कि मुस्लिम धर्म में 50 औरत रखिए 1050 बच्चे पैदा कीजिए ये कोई परंपरा नहीं है, ये एक गलत प्रवृति है. विधायक ने कहा प्रकृति प्रदत्त में तीन या चार बच्चे हों उसमें कोई गलत बात नहीं है, लेकिन उनका ये बयान प्रासंगिक नहीं है.
पढ़ें: भोपाल: एक और लव मैरिज का मामला, लड़की ने वीडियो पोस्ट कर मांगी सुरक्षा
वहीं बरेली से भाजपा विधायक की बेटी के मामले में उन्होंने कहा कि पुत्र और पुत्री के बारे में सुंदर चिंतन जितना माता-पिता रखता है उतना दुनिया का कोई शख्स रखने वाला नहीं है. साक्षी का यह निर्णय कामुकता वश है, जिसको कहीं से भी अच्छा नहीं कहा जा सकता है. साक्षी का निर्णय गलत है जिसका पश्चाताप भविष्य में साक्षी को करना पड़ेगा.