ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: भाजपा विधायक ने लॉरी चालक को लगाई जमकर फटकार, जानें क्यों - भाजपा विधायकअंजलि निम्बालकर

कर्नाटक के बेलगावी में भाजपा विधायक ने एक लॉरी चालक की जमकर फटकार लगाई. दरअसल, ड्राइवर ने भारी वाहन को एक क्षतिग्रस्त पुल पर चढ़ा दिया था, इसके बाद विधायक भड़क गईं और चालक को गाड़ी वापस ले जाने को कहा. देखें वीडियो...

भाजपा विधायक अंजलि निम्बालकर
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 6:39 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 1:30 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेलगावी में खानपुर की एक वीडियो सामने आई है. इस वीडियो में भाजपा विधायक अंजलि निम्बालकर एक लॉरी चालक को जमकर फटकार लगाती नजर आ रही हैं.

भाजपा विधायक अंजलि निम्बालकर ने लगाई लॉरी चालक को फटकार

दरअसल, बेलगावी के खानपुर में लॉरी चालक ने अपनी गाड़ी एक क्षतिग्रस्त पुल पर चढ़ा दी. ये पुल बाढ़ की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया है और गांव वाले परेशान हैं.

विधायक ने पुल पर भारी वाहन को चढ़ाने के लिए लॉरी ड्राइवर को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान उन्होंने चालक से लॉरी को तुरंत वापस ले जाने को कहा.

पढ़ें: तमिलनाडु : झाड़ियों में मिला नवजात शिशु, चीख सुन गांव वालों ने निकाला

आपको बता दें, ये घटना तब हुई जब भाजपा विधायक बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुल का निरिक्षण करने वहां पहुंची थी.

अहम बात ये है कि पुल पर जानकारी के लिए एक बोर्ड भी लगाया गया था कि वहां भारी वाहन प्रतिबंधित हैं, बावजूद इसके लॉरी चालक ने पुल पर गाड़ी चढ़ा दी.

इसके बाद वहां मौजूद भाजपा विधायक अंजलि निम्बालकर ने गाड़ी चालक की क्लास लगा दी और उसे जमकर फटकार लगाई.

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेलगावी में खानपुर की एक वीडियो सामने आई है. इस वीडियो में भाजपा विधायक अंजलि निम्बालकर एक लॉरी चालक को जमकर फटकार लगाती नजर आ रही हैं.

भाजपा विधायक अंजलि निम्बालकर ने लगाई लॉरी चालक को फटकार

दरअसल, बेलगावी के खानपुर में लॉरी चालक ने अपनी गाड़ी एक क्षतिग्रस्त पुल पर चढ़ा दी. ये पुल बाढ़ की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया है और गांव वाले परेशान हैं.

विधायक ने पुल पर भारी वाहन को चढ़ाने के लिए लॉरी ड्राइवर को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान उन्होंने चालक से लॉरी को तुरंत वापस ले जाने को कहा.

पढ़ें: तमिलनाडु : झाड़ियों में मिला नवजात शिशु, चीख सुन गांव वालों ने निकाला

आपको बता दें, ये घटना तब हुई जब भाजपा विधायक बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुल का निरिक्षण करने वहां पहुंची थी.

अहम बात ये है कि पुल पर जानकारी के लिए एक बोर्ड भी लगाया गया था कि वहां भारी वाहन प्रतिबंधित हैं, बावजूद इसके लॉरी चालक ने पुल पर गाड़ी चढ़ा दी.

इसके बाद वहां मौजूद भाजपा विधायक अंजलि निम्बालकर ने गाड़ी चालक की क्लास लगा दी और उसे जमकर फटकार लगाई.

Intro:Body:

Belagavi: Khanapur MLA Anjali Nimbalkar takes class to the Lorry driver who attempting to move heavy vehicle over bridge damaged by flood. An incident occurred at a highway on a bridge of Khanapur-Panaji road.

While MLA comes to the place to rebuild the damaged bridge that time the lorry driver came to same bridge, which bridge have the board of heavy vehicle are not allowed.

After MLA scolding to driver, then he takes lorry to reverse.

 

Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.