ETV Bharat / bharat

दोहरे चरित्र के हैं राहुल गांधी, राष्ट्रवादियों से लें 'ट्यूशन' : भाजपा विधायक - rahul gandhi

बैरिया सीट से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि वह बलात्कार की घटनाएं रोकने के लिये बेटे और बेटियों को अच्छे संस्कार दिये जाने सम्बन्धी अपने बयान पर अब भी कायम हैं.

भाजपा विधायक ने दी राहुल गांधी को राष्ट्रवादी लोगों से ‘ट्यूशन’ पढ़ने की सलाह
भाजपा विधायक ने दी राहुल गांधी को राष्ट्रवादी लोगों से ‘ट्यूशन’ पढ़ने की सलाह
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 3:02 PM IST

बलिया : अपने बयानों के लिये अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 'दोहरे चरित्र' का विदेशी मानसिकता वाला व्यक्ति करार देते हुए उन्हें राष्ट्रवादी लोगों से ‘ट्यूशन’ पढ़ने की सलाह दी है.

बैरिया सीट से भाजपा विधायक सिंह ने यह भी कहा कि वह बलात्कार की घटनाएं रोकने के लिये बेटे और बेटियों को अच्छे संस्कार दिये जाने सम्बन्धी अपने बयान पर अब भी कायम हैं.

सिंह ने सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि राहुल दोहरे चरित्र के विदेशी मानसिकता के व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा कि वह भारतीय संस्कृति से पूरी तरह से अनजान हैं. भाजपा विधायक ने कहा कि राहुल जब राष्ट्रवादी लोगों के यहां 'ट्यूशन' पढ़ेंगे तब उन्हें राष्ट्रवाद की परिभाषा समझ में आयेगी.

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हाथरस का दौरा करते समय राहुल और उनकी बहन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का दोहरा चरित्र उजागर हो गया. सिंह ने कहा कि यात्रा करते समय दोनों मुस्कुरा रहे थे, जबकि पीड़िता के घर पहुंच कर आंसू बहाने लगे.

पढ़ेंः हाथरस मामला : जेएनएमसी अस्पताल की रिपोर्ट में दुष्कर्म के मिले संकेत

भाजपा विधायक ने कहा कि वह हाथरस कांड की पृष्ठभूमि को लेकर अपने दिये गए हालिया बयान पर कायम हैं. उन्होंने कहा संस्कार से बलात्कार रोका जा सकता है. सरकार तलवार लेकर खड़ी रहे तब भी बलात्कार की घटनाएं नहीं रुकेंगी. बलात्कार तभी रुकेंगे जब माता-पिता अपनी बेटियों को संस्कार देंगे.

सिंह के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गयी थी.

बलिया : अपने बयानों के लिये अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 'दोहरे चरित्र' का विदेशी मानसिकता वाला व्यक्ति करार देते हुए उन्हें राष्ट्रवादी लोगों से ‘ट्यूशन’ पढ़ने की सलाह दी है.

बैरिया सीट से भाजपा विधायक सिंह ने यह भी कहा कि वह बलात्कार की घटनाएं रोकने के लिये बेटे और बेटियों को अच्छे संस्कार दिये जाने सम्बन्धी अपने बयान पर अब भी कायम हैं.

सिंह ने सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि राहुल दोहरे चरित्र के विदेशी मानसिकता के व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा कि वह भारतीय संस्कृति से पूरी तरह से अनजान हैं. भाजपा विधायक ने कहा कि राहुल जब राष्ट्रवादी लोगों के यहां 'ट्यूशन' पढ़ेंगे तब उन्हें राष्ट्रवाद की परिभाषा समझ में आयेगी.

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हाथरस का दौरा करते समय राहुल और उनकी बहन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का दोहरा चरित्र उजागर हो गया. सिंह ने कहा कि यात्रा करते समय दोनों मुस्कुरा रहे थे, जबकि पीड़िता के घर पहुंच कर आंसू बहाने लगे.

पढ़ेंः हाथरस मामला : जेएनएमसी अस्पताल की रिपोर्ट में दुष्कर्म के मिले संकेत

भाजपा विधायक ने कहा कि वह हाथरस कांड की पृष्ठभूमि को लेकर अपने दिये गए हालिया बयान पर कायम हैं. उन्होंने कहा संस्कार से बलात्कार रोका जा सकता है. सरकार तलवार लेकर खड़ी रहे तब भी बलात्कार की घटनाएं नहीं रुकेंगी. बलात्कार तभी रुकेंगे जब माता-पिता अपनी बेटियों को संस्कार देंगे.

सिंह के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गयी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.