नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को रक्षाबंधन पर राखी बांधी. साध्वी ने नकवी को राखी बांधी और मुंह मीठा कराया.
देशभर में आज दो पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. एक देश की आजादी का महापर्व और दूसरा भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व. रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर देशभर में बहने अपने भाई के कलाई में राखी बांधी और उनसे रक्षा का वचन लिया और ढेर सारे गिफ्ट भी लिए.
बता दें की साध्वी निरंजन ज्योति मोदी के दूसरे कार्यकाल में राज्य मंत्री बनी हैं. साध्वी निरंजन ज्योति मूलत: कथावाचक हैं. मूसा नगर, कानपुर देहात में साध्वी निरंजन ज्योति का आश्रम है.