ETV Bharat / bharat

भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ EC में दर्ज कराई शिकायत - प्रवीण शंकर कपूर

BJP ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने चुनाव आयोग से आप के विज्ञापन की विषय-वस्तु की समीक्षा करने का अनुरोध किया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 8:35 AM IST

नई दिल्ली: भाजपा ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है. पार्टी ने आप के खिलाफ मतदाताओं को एफएम रेडियो के विज्ञापन के जरिए भ्रमित करने का आरोप लगाया. इसके लिए भाजपा ने चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई है

गौरतलब है कि भाजपा ने केजरीवाल पर अवैध घुसपैठियों के संबंध में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बयान को भी तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है. भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने चुनाव आयोग के पास एक शिकायत पत्र भेजा है. इस पत्र में उन्होंने आप के एफएम रेडियो विज्ञापन पर आपत्ति जताई है.

पढ़ें: 1 मई से शुरू होगा CM केजरीवाल का रोड शो, तीसरे चरण के प्रचार में पहुंची AAP

भाजपा ने अपनी शिकायत में कहा, 'रेडियो विज्ञापन में दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिल्ली के लोगों को यह कह कर उकसाते हुए सुना जा सकता है कि केंद्र सरकार दिल्ली के लोगों से हजारों करोड़ों रुपये का राजस्व वसूलती है लेकिन सिर्फ 325 करोड़ रूपये ही दिल्ली को देती है.'उन्होंने चुनाव आयोग से आप के विज्ञापन की विषय-वस्तु की समीक्षा करने का अनुरोध किया.

नई दिल्ली: भाजपा ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है. पार्टी ने आप के खिलाफ मतदाताओं को एफएम रेडियो के विज्ञापन के जरिए भ्रमित करने का आरोप लगाया. इसके लिए भाजपा ने चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई है

गौरतलब है कि भाजपा ने केजरीवाल पर अवैध घुसपैठियों के संबंध में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बयान को भी तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है. भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने चुनाव आयोग के पास एक शिकायत पत्र भेजा है. इस पत्र में उन्होंने आप के एफएम रेडियो विज्ञापन पर आपत्ति जताई है.

पढ़ें: 1 मई से शुरू होगा CM केजरीवाल का रोड शो, तीसरे चरण के प्रचार में पहुंची AAP

भाजपा ने अपनी शिकायत में कहा, 'रेडियो विज्ञापन में दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिल्ली के लोगों को यह कह कर उकसाते हुए सुना जा सकता है कि केंद्र सरकार दिल्ली के लोगों से हजारों करोड़ों रुपये का राजस्व वसूलती है लेकिन सिर्फ 325 करोड़ रूपये ही दिल्ली को देती है.'उन्होंने चुनाव आयोग से आप के विज्ञापन की विषय-वस्तु की समीक्षा करने का अनुरोध किया.

ZCZC
PRI ELE ESPL NAT NRG
.NEWDELHI DES8
POL-BJP-EC-KEJRIWAL
BJP urges EC to bar Kejriwal from campaigning for 'false' statements
         New Delhi, Apr 27 (PTI) The BJP Saturday moved the Election Commission seeking a ban on Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal's campaigning for allegedly instigating fear among people over the national register for citizens.
         The BJP said, Kejriwal at a press conference had reportedly claimed that the BJP considers Muslims, Christians, Jains, Parsis and other minorities in India as "infiltrators".
         "...the manifesto of BJP only talks about illegal infiltrators and no one else," the memorandum submitted to the poll panel said.
         It said Kejriwal's intention was to create panic and mutual hatred among communities by misleading people.
         The BJP urged the Commission to censure Kejriwal and bar him from campaigning and media interaction during the Lok Sabha polls. PTI NAB NAB
SOM
SOM
04271830
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.