ETV Bharat / bharat

राज्यपाल से मिला BJP प्रतिनिधिमंडल, पाटिल ने कहा - कानूनी विकल्पों पर भी हुई बात - महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की. सूत्रों की मानें तो नौ नवंबर से पहले सरकार बन सकती है.

राज्यपाल से मिलते बीजेपी नेता
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 8:52 AM IST

Updated : Nov 7, 2019, 5:00 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के करीब पखवाड़े भर बाद राज्य में नयी सरकार के गठन की संभावनाएं बनती नजर आ रही हैं. दरअसल, भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. राज्यपाल से मुलाकात के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने महायुती को बहुमत दिया है. उन्होंने बताया कि राज्यपाल से कानूनी विकल्पों और राज्य की स्थिति पर चर्चा हुई. उन्होंने आगे बताया कि केंद्रीय नेतृत्व आगे फैसला लेगा.

हालांकि, मुख्यमंत्री पद (ढाई साल के लिये) पर शिवसेना के दावा छोड़ने से इनकार करने के बीच पार्टी के सांसद संजय राउत ने कहा है कि पार्टी सुप्रीमो उद्धव ठाकरे को भाजपा से अब तक कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. शिवसेना ने अपने विधायकों के साथ बैठक की.

मीडिया को जानकारी देते चंद्रकांत पाटिल

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंतीवार ने कहा, 'प्रदेश इकाई प्रमुख चंद्रकांत पाटिल के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस द्वारा मंजूर एक संदेश के साथ कोश्यारी से मुलाकात करेगा.'

बता दें, मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल दो दिनों में समाप्त हो रहा है और सूत्रों की मानें तो नये विधायकों को शपथ दिलाने के लिये अगले हफ्ते विधानसभा का तीन दिनों का एक विशेष सत्र बुलाया जा सकता है.

उन्होंने बताया कि सरकार बनाने को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच गतिरोध का जल्द समाधान निकलने की उम्मीद है और निवर्तमान विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने से पहले नयी सरकार का गठन हो सकता है.

भाजपा और शिवसेना, दोनों दलों के सूत्रों ने बताया कि हिन्दुत्व विचारधारा रखने वाले दोनों पुराने सहयोगी दलों के बीच अनौपचारिक बातचीत जारी है और गतिरोध जल्द समाप्त होने की उम्मीद है.

संजय राउत बोले - मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा

एक सूत्र ने बताया, 'हमें उम्मीद है कि गतिरोध जल्द समाप्त हो जाएगा. अगर सब कुछ सही रहा, तो नौ नवंबर से पहले नयी सरकार बन सकती है.' हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि भाजपा की ओर से शिवसेना को क्या पेशकश की गई है ताकि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी को संतुष्ट किया जा सके.

सुधीर मुनगंतीवार का बयान

भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने इस बात पर जोर दिया कि पार्टी मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई समझौता नहीं करेगी .

गौरतलब है कि शिवसेना '50:50 फार्मूले' पर जोर दे रही है और मुख्यमंत्री पद ढाई साल के लिये मांग रही है. लेकिन भाजपा इस पर राजी नहीं है. शिवसेना का दावा है कि भाजपा इस फार्मूले पर सहमत हुई थी.

महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिये हाल में हुए चुनाव में भाजपा 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, जबकि शिवसेना 56 सीटों पर विजयी रही.

शिवसेना ने पिछले कुछ दिनों में अपने सहयोगी दल के खिलाफ कड़े तेवर दिखाए हैं, जबकि भाजपा ने देखो और इंतजार करो की नीति अपनायी. शिवसेना ने राकांपा से भी सम्पर्क साधा.

हालांकि, राकांपा ने स्पष्ट कर दिया है कि वह विपक्ष में बैठने को प्राथमिकता देगी. राकांपा प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी और कांग्रेस को विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है. उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार बनाने की जिम्मेदारी भाजपा-शिवसेना की है.

NCP चीफ पवार बोले- जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाएंगे

गौरतलब है कि हालिया विधानसभा चुनाव में 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को सर्वाधिक 105 सीटों पर जीत मिली. शिवसेना 56, राकांपा 54 और कांग्रेस 44 सीटों पर विजयी रही.

जानकारी देते संवाददाता

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को भाजपा और शिवसेना से महाराष्ट्र में यथाशीघ्र सरकार बनाने को कहा. साथ ही, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी पार्टी और उसकी सहयोगी कांग्रेस एक 'जिम्मेदार विपक्ष' की भूमिका निभाएगी.

भाजपा और शिवसेना के पास शासन करने का जनादेश होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ' उन्हें जल्द से जल्द सरकार बना राज्य को संवैधानिक संकट से बचाना चाहिए, और हमें जो जनादेश मिला है(विपक्ष में बैठने का) वह काम हमें करने देना चाहिए.'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के बुधवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय परिवहन मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी से मुलाकात करने के घटनाक्रम का पवार ने कोई राजनीतिक निहितार्थ निकालने से इनकार कर दिया और कहा, 'यह मुलाकात जरूर ही सड़क से जुड़े किसी काम के बारे में रही होगी.'

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने नितिन गडकरी से मुलाकात की

यह पूछे जाने पर कि क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ने यह धारणा बदल दी है कि भाजपा के बहुमत हासिल करने या नहीं करने की स्थिति में भी भगवा पार्टी के प्रमुख अमित शाह राज्य में सरकार गठन को सुनिश्चित कर सकते हैं, पवार ने कहा, 'यदि वह विशेषज्ञ हैं तो आपकी (मीडिया की) तरह हम भी इस विशेषज्ञ के कौशल को देखने का इंतजार कर रहे हैं.'

वहीं, राज्य में यथाशीघ्र सरकार बनाने की भाजपा और शिवसेना से पवार की अपील पर एक सवाल के जवाब में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'वह सही हैं. 105 विधायकों वाली पार्टी को सरकार बनाना चाहिए.'

राउत ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद साझा करने के विषय पर भाजपा और उनकी पार्टी के बीच सहमति बनी थी. उन्होंने कहा, 'भाजपा से कोई नया प्रस्ताव नहीं मिला है, ना ही शिवसेना की ओर से उसे भेजा गया है.'

यह पूछे जाने पर कि मुख्यमंत्री पद को लेकर सहमति कब बनेगी, राज्यसभा सदस्य ने कहा, 'चुनाव से पहले इस पद को लेकर सहमति बनी थी.'

इस बीच, कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य हुसैन दलवई ने बुधवार को मुंबई में शिवसेना नेता संजय राउत से मुलाकात की.

संजय राउत बोले - चुनाव से पहले BJP-शिवसेना के बीच CM पद पर सहमति थी

दलवई ने बाद में बताया कि राउत के साथ सकारात्मक चर्चा हुई और कांग्रेस तथा राकांपा को भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिये काम करना चाहिए.

वहीं, राज्य में कृषि संकट पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस द्वारा बुधवार को बुलाई गई एक बैठक में शिवसेना से छह मंत्री शामिल हुए.

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंतीवार ने बताया कि भाजपा ने नये प्रदेश प्रमुख का चयन करने की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है. वर्तमान प्रदेश प्रमुख चंद्रकांत पाटिल अगले मंत्रिमंडल में बने रहेंगे.

मुंबई : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के करीब पखवाड़े भर बाद राज्य में नयी सरकार के गठन की संभावनाएं बनती नजर आ रही हैं. दरअसल, भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. राज्यपाल से मुलाकात के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने महायुती को बहुमत दिया है. उन्होंने बताया कि राज्यपाल से कानूनी विकल्पों और राज्य की स्थिति पर चर्चा हुई. उन्होंने आगे बताया कि केंद्रीय नेतृत्व आगे फैसला लेगा.

हालांकि, मुख्यमंत्री पद (ढाई साल के लिये) पर शिवसेना के दावा छोड़ने से इनकार करने के बीच पार्टी के सांसद संजय राउत ने कहा है कि पार्टी सुप्रीमो उद्धव ठाकरे को भाजपा से अब तक कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. शिवसेना ने अपने विधायकों के साथ बैठक की.

मीडिया को जानकारी देते चंद्रकांत पाटिल

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंतीवार ने कहा, 'प्रदेश इकाई प्रमुख चंद्रकांत पाटिल के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस द्वारा मंजूर एक संदेश के साथ कोश्यारी से मुलाकात करेगा.'

बता दें, मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल दो दिनों में समाप्त हो रहा है और सूत्रों की मानें तो नये विधायकों को शपथ दिलाने के लिये अगले हफ्ते विधानसभा का तीन दिनों का एक विशेष सत्र बुलाया जा सकता है.

उन्होंने बताया कि सरकार बनाने को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच गतिरोध का जल्द समाधान निकलने की उम्मीद है और निवर्तमान विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने से पहले नयी सरकार का गठन हो सकता है.

भाजपा और शिवसेना, दोनों दलों के सूत्रों ने बताया कि हिन्दुत्व विचारधारा रखने वाले दोनों पुराने सहयोगी दलों के बीच अनौपचारिक बातचीत जारी है और गतिरोध जल्द समाप्त होने की उम्मीद है.

संजय राउत बोले - मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा

एक सूत्र ने बताया, 'हमें उम्मीद है कि गतिरोध जल्द समाप्त हो जाएगा. अगर सब कुछ सही रहा, तो नौ नवंबर से पहले नयी सरकार बन सकती है.' हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि भाजपा की ओर से शिवसेना को क्या पेशकश की गई है ताकि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी को संतुष्ट किया जा सके.

सुधीर मुनगंतीवार का बयान

भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने इस बात पर जोर दिया कि पार्टी मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई समझौता नहीं करेगी .

गौरतलब है कि शिवसेना '50:50 फार्मूले' पर जोर दे रही है और मुख्यमंत्री पद ढाई साल के लिये मांग रही है. लेकिन भाजपा इस पर राजी नहीं है. शिवसेना का दावा है कि भाजपा इस फार्मूले पर सहमत हुई थी.

महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिये हाल में हुए चुनाव में भाजपा 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, जबकि शिवसेना 56 सीटों पर विजयी रही.

शिवसेना ने पिछले कुछ दिनों में अपने सहयोगी दल के खिलाफ कड़े तेवर दिखाए हैं, जबकि भाजपा ने देखो और इंतजार करो की नीति अपनायी. शिवसेना ने राकांपा से भी सम्पर्क साधा.

हालांकि, राकांपा ने स्पष्ट कर दिया है कि वह विपक्ष में बैठने को प्राथमिकता देगी. राकांपा प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी और कांग्रेस को विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है. उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार बनाने की जिम्मेदारी भाजपा-शिवसेना की है.

NCP चीफ पवार बोले- जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाएंगे

गौरतलब है कि हालिया विधानसभा चुनाव में 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को सर्वाधिक 105 सीटों पर जीत मिली. शिवसेना 56, राकांपा 54 और कांग्रेस 44 सीटों पर विजयी रही.

जानकारी देते संवाददाता

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को भाजपा और शिवसेना से महाराष्ट्र में यथाशीघ्र सरकार बनाने को कहा. साथ ही, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी पार्टी और उसकी सहयोगी कांग्रेस एक 'जिम्मेदार विपक्ष' की भूमिका निभाएगी.

भाजपा और शिवसेना के पास शासन करने का जनादेश होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ' उन्हें जल्द से जल्द सरकार बना राज्य को संवैधानिक संकट से बचाना चाहिए, और हमें जो जनादेश मिला है(विपक्ष में बैठने का) वह काम हमें करने देना चाहिए.'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के बुधवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय परिवहन मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी से मुलाकात करने के घटनाक्रम का पवार ने कोई राजनीतिक निहितार्थ निकालने से इनकार कर दिया और कहा, 'यह मुलाकात जरूर ही सड़क से जुड़े किसी काम के बारे में रही होगी.'

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने नितिन गडकरी से मुलाकात की

यह पूछे जाने पर कि क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ने यह धारणा बदल दी है कि भाजपा के बहुमत हासिल करने या नहीं करने की स्थिति में भी भगवा पार्टी के प्रमुख अमित शाह राज्य में सरकार गठन को सुनिश्चित कर सकते हैं, पवार ने कहा, 'यदि वह विशेषज्ञ हैं तो आपकी (मीडिया की) तरह हम भी इस विशेषज्ञ के कौशल को देखने का इंतजार कर रहे हैं.'

वहीं, राज्य में यथाशीघ्र सरकार बनाने की भाजपा और शिवसेना से पवार की अपील पर एक सवाल के जवाब में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'वह सही हैं. 105 विधायकों वाली पार्टी को सरकार बनाना चाहिए.'

राउत ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद साझा करने के विषय पर भाजपा और उनकी पार्टी के बीच सहमति बनी थी. उन्होंने कहा, 'भाजपा से कोई नया प्रस्ताव नहीं मिला है, ना ही शिवसेना की ओर से उसे भेजा गया है.'

यह पूछे जाने पर कि मुख्यमंत्री पद को लेकर सहमति कब बनेगी, राज्यसभा सदस्य ने कहा, 'चुनाव से पहले इस पद को लेकर सहमति बनी थी.'

इस बीच, कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य हुसैन दलवई ने बुधवार को मुंबई में शिवसेना नेता संजय राउत से मुलाकात की.

संजय राउत बोले - चुनाव से पहले BJP-शिवसेना के बीच CM पद पर सहमति थी

दलवई ने बाद में बताया कि राउत के साथ सकारात्मक चर्चा हुई और कांग्रेस तथा राकांपा को भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिये काम करना चाहिए.

वहीं, राज्य में कृषि संकट पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस द्वारा बुधवार को बुलाई गई एक बैठक में शिवसेना से छह मंत्री शामिल हुए.

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंतीवार ने बताया कि भाजपा ने नये प्रदेश प्रमुख का चयन करने की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है. वर्तमान प्रदेश प्रमुख चंद्रकांत पाटिल अगले मंत्रिमंडल में बने रहेंगे.

ZCZC
URG GEN NAT
.MUMBAI BOM31
MH-LDALL-GOVT
Maha may have new govt soon; BJP leaders to meet governor
         Mumbai, Nov 6 (PTI) A fortnight after announcement of
Assembly poll results, prospects of a new government being
formed in Maharashtra brightened on Wednesday, with the BJP
leaders slated to meet the governor on Thursday and the NCP
making it clear that it will prefer to sit in opposition.
         Shiv Sena MP Sanjay Raut, whose party has refused to
give up claim on rotation of CM's post, said his party chief
Uddhav Thackeray is yet to get any proposal from the BJP.
         The tenure of the present Assembly ends in two days
and a special three-day session of the House may be convened
next week to swear in the new MLAs, sources told PTI.
         A resolution to the BJP-Shiv Sena stalemate over
government formation is expected and a new dispensation may
take office before the term of the outgoing Assembly ends,
sources said.
         Sources from both parties said back channel talks are
on between the two old but often-feuding Hindutva allies and a
breakthrough is expected.
         "We expect a breakthrough. If all goes well we can
have a government by November 9," a source, who did not wish
to be identified, said.
         However, it was not clear as to what will be the
concession offered by the BJP to the Sena if the Uddhav
Thackeray-led party decides to bury the hatchet.
         A senior BJP functionary asserted the party will not
compromise on the post of chief minister.
         The BJP and the Sena are locked in a standoff over the
post of chief minister in new government and sharing of
ministerial portfolios.
         In the recent assembly polls, the BJP emerged as the
single largest party by winning 105 seats in the 288-member
House. The Sena won 56.
         Claiming that the BJP had agreed to a "50-50" formula
on power sharing in the state, the Sena has demanded that the
top seat should be shared between the two.
         Pawar said on Wednesday that the mandate for his party
and its ally Congress is to sit in opposition. It is for the
BJP-Sena to form the government, he added.
         A delegation of the BJP, the single largest party in
the House, would meet Governor Bhagat Singh Koshyari on
Thursday "with a message approved by Chief Minister Devendra
Fadnavis," senior leader Sudhir Mungantiwar said.
         The BJP and the Sena are locked in a stand-off over
the post of chief minister in new government and sharing of
ministerial portfolios.
         In the recent assembly polls, the BJP won the maximum
105 seats in the 288-member House. The Sena won 56 seats, NCP
54 and Congress 44 seats.
         NCP president Sharad Pawar on Wednesday asked the BJP
and Sena to form government in Maharashtra at the earliest,
and asserted that his party and its ally Congress will work as
a "responsible opposition".
         Addressing a press conference here after meeting Raut,
Pawar ruled out joining the Uddhav Thackeray-led party in
government with the outside support of the Congress, an idea
making rounds in political circles for the last few days.
         "Where is the question (of a non-BJP government)?" he
asked, saying the BJP and the Shiv Sena have been in alliance
for 25 years, and they "will come together sooner or later".
         "If we had the numbers, we wouldn't have waited for
anyone. The Congress and NCP didn't cross the 100 mark...we
will work as a responsible opposition," Pawar, 78, said.
         Noting that the BJP and Shiv Sena have got the mandate
to rule, he said, "They should form the government at the
earliest and not allow the state to slip in a constitutional
crisis."
         On senior Congress leader Ahmed Patel's meeting with
Union Transport Minister and BJP leader Nitin Gadkari in New
Delhi on Wednesday, Pawar declined to attach any political
significance to it, saying, "It must be about some road work."
         Asked if the Maharashtra Assembly poll have changed
the perception that BJP chief Amit Shah ensures formation of
government in a state whether or not the party has majority,
Pawar said, "If he is an expert, then like you (the media), we
are also waiting to see the skills of the expert."
         Responding to Pawar's statement asking the BJP and
Shiv Sena to form government at the earliest, Raut said, "He
is right. The party with 105 MLAs should form the government."
         Raut also claimed there was a "consensus" between the
BJP and his party before the Assembly elections on sharing the
chief minister's post. No fresh proposal has been received
from the BJP or sent to it from the Sena, he added.
         To a question on when would there be a consensus on
the chief minister's post, the Rajya Sabha member said, "There
was a consensus on the post before elections."
         Congress Rajya Sabha member Hussain Dalwai met senior
Shiv Sena leader Sanjay Raut in Mumbai on Wednesday.
         Dalwai later told PTI he had a "positive discussion"
with Raut, and that the Congress and NCP should work to keep
the BJP out of power.
         Six Shiv Sena ministers on Wednesday attended a
meeting over agrarian crisis in the state, called by Fadnavis
here.
         The BJP has also decided to initiate the procedure to
select a new state unit president, Mungantiwar said, adding
the present state unit chief Chandrakant Patil will remain in
the next Cabinet. PTI MR ENM ND KR JTR TIR GK NSK RSY
VT
VT
11061918
NNNN
Last Updated : Nov 7, 2019, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.