नई दिल्ली: लोकसभा के बाद तीन तलाक बिल राज्यसभा से भी पास हो गया. बिल के समर्थन में 99, जबकि विरोध में 84 वोट पड़े. यह नरेंद्र मोदी सरकार की बड़ी जीत है. बता दें कि राज्यसभा में बीजद के समर्थन तथा सत्तारूढ़ राजग के घटक जद(यू) एवं अन्नाद्रमुक के वाक आउट के चलते सरकार उच्च सदन में इस विवादास्पद विधेयक को पारित कराने में सफल हो गई है.
विधेयक में तीन तलाक का अपराध सिद्ध होने पर संबंधित पति को तीन साल तक की जेल का प्रावधान किया गया है.
भाजपा सांसद जीवीएल नरसिम्हा ने कहा ट्रिपल तलाक पास होने से न सिर्फ मुस्लिम महिलाएं बल्कि देश की बड़ी संख्या में महिलाओं को सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने का बल मिला है.
अब महिलाओं के खिलाफ अगर कोई अत्याचार होता है तो वह उसके खिलाफ खड़ी हो सकती हैं क्योंकि उन्हें पता है कि अब उनके साथ उनकी सरकार है और यह तभी संभव हुआ है जब केंद्र में नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने कहा 'मोदी है तो मुमकिन है'
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने तीन तलाक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा 'आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है और मैं प्रधानमंत्री मोदी को दिल से मुबारकबाद देता हूं. मोदी ने लाल किले के प्राचीर से जो वादा किया था. उसे आज पूरा करके दिखाया है'.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि तीन तलाक कई मुस्लिम देशों में बैन है, लेकिन भारत में इसे चलाया जा रहा था. तीन तलाक को लेकर जो नाइंसाफी हो रही थी, वो अब खत्म हो गई है.
पढ़ें: तीन तलाक के खिलाफ भारत की संसद से ऐतिहासिक विधेयक पारित, जानें अन्य देशों के कानून
उन्होंने बिल को लेकर कहा, 'बहुत बार तीन तलाक को खत्म करने की कोशिश की गई. लेकिन कई लोगों की जिद की वजह से यह खत्म नहीं हो पाया. उन्हें लगता था कि राज्यसभा में ये बिल पास नहीं हो सकेगा'.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'मोदी है तो मुमकिन है. उन्होंने 70 साल की नाइंसाफी को इंसाफ में बदला है. आज कई मुस्लिम महिलाएं उनको अपना भाईजान कहकर बुला रहीं हैं.