नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 'चौकीदार' शब्द जोड़ लिया है. इसे लोकसभा चुनाव-2019 के मद्देनजर अहम माना जा रहा है.
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर चौकीदार शब्द का प्रयोग कर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते रहे हैं.
इसी के मद्देनजर बीजेपी ने मैं भी चौकीदार अभियान भी चलाया है. पीएम मोदी ने खुद एक वीडियो ट्वीट कर इसे प्रचारित किया था.
अब पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल @narendramodi पर Chowkidar Narendra Modi नाम लिखा हुआ दिखेगा.