नई दिल्ली : प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने दूसरे दिन वार्ताकार वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन शाहीन बाग पहुंचे. इससे पहले वह बुधवार को शाहीन बाग गए थे. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में महीनों से प्रदर्शन जारी है.
इसको लेकर ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा सांसद विजय गोयल ने कहा कि गेंद अभी उच्चतम न्यायालय के खेमे में है. न्यायालय ने ही वार्ताकारों को नियुक्त किया है और अभी से कह देना की वह (प्रदर्शनकारी) मानेंगे या नहीं मानेंगे गलत होगा.
गोयल ने आगे कहा कि दिल्ली के साथ-साथ पूरा देश देख रहा है कि किस तरह से शाहीन बाग का राजनीतिकरण किया जा रहा है. इसके साथ ही संसद जब कानून बनाती है तो उसका पालन करना सबका काम होता है और ऐसे तो कोई भी कानून के विरोध में सड़कें घेर के बैठ जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस मामले पर अगला फैसला उच्चतम न्यायालय का होगा.
पढ़ें-शाहीन बाग : वार्ताकार बोले, मीडिया के बाहर जाने पर ही करेंगे बात