नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता गुमानसिंह डामोर ने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि अगर नेहरू जिद छोड़ देते और जिन्ना प्रधानमंत्री बनते तो इस देश के दो टुकड़े कभी नहीं होते.
चुनाव के दौरान जिन्ना का जिन्न एक बार फिर बाहर आ चुका है. इस बार रतलाम-झबुआ सीट से बीजेपी के उम्मीदवार ने नेहरू की आड़ में कांग्रेस पर निशाना साधा है.
बीजेपी नेता गुमानसिंह डामोर ने आजादी के बाद के देश की स्थिति पर चर्चा करते हुए जिन्ना और नेहरू का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आजादी के समय नेहरू अगर जिद नहीं करते तो इस देश के टुकड़े नहीं होते.
पढ़ें:आखिलेश-माया पर मोदी का पलटवार, 'गरीबों की जाति ही मेरी जाति है'
मोहम्मद जिन्ना एक एडवोकेट, एक विद्वान व्यक्ति, अगर उस वक्त यह फैसला लिया होता की हमारा पीएम मो. जिन्ना बनेगा तो इस देश के टुकड़े नहीं होते.