ETV Bharat / bharat

देवेन्द्र फडणवीस और राज ठाकरे की मुलाकात, चर्चा हुई तेज

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और राज ठाकरे के बीच मुलाकात को लेकर अटकलों का सिलसिला चल पड़ा है. बताया जा रहा है कि राज भाजपा के करीब आ सकते हैं. हालांकि, किसी ने भी इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की है. इस बीच एनसीपी ने इस मुलाकात पर तीखा हमला किया है. पार्टी का कहना है कि ऐसी मुलाकातों से कुछ नहीं होने वाला है. पढ़ें पूरी खबर.

etvbharat
फडणवीस और राज ठाकरे
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 6:46 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 9:43 PM IST

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के बीच हुई मुलाकात के एक दिन बाद महाराष्ट्र में जारी अटकलों के दौर के बीच भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार को कहा कि 'भविष्य में कुछ भी हो सकता है.' हालांकि, एनसीपी ने कहा कि ऐसी मुलाकातों से कुछ नहीं होने वाला है, राज ठाकरे ने खुद ही मोदी के खिलाफ चुनाव प्रचार किया था.

सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस एवं राज ठाकरे के बीच मंगलवार को प्रभादेवी में मुलाकात हुई थी. उन्होंने बताया कि यह मुलाकात करीब दो घंटे तक चली.

प्रदेश में राजनीतिक परिदृश्य के आलोक में फडणवीस और राज ठाकरे के बीच हुई मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने बिना विस्तृत जानकारी दिये कहा कि किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि शिव सेना कांग्रेस राकांपा के साथ हाथ मिलाएगी.

उन्होंने कहा, 'दोनों नेताओं के बीच यह औपचारिक भेंट थी .... इसमें कुछ भी राजनीतिक नहीं है लेकिन भविष्य में कुछ भी हो सकता है.'

फडणवीस कैबिनेट में रह चुके भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'किसी ने भी इस बात का अंदाजा नहीं लगाया था कि शिवसेना कांग्रेस राकांपा के साथ जाएगी. लोग ऐसी बात करने वाले किसी भी व्यक्ति को पागल कहेंगे लेकिन ऐसा हुआ है.'

महाराष्ट्र में लंबे समय तक भाजपा की सहयोगी रही शिवसेना ने पिछले साल नवंबर में भगवा पार्टी से नाता तोड़कर कांग्रेस और राकांपा के साथ हाथ मिला लिया था और राज्य में महा विकास अघाड़ी सरकार का गठन किया था.

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना का गठन राज ठाकरे ने 2006 में किया था और पिछले साल अक्टूबर में संपन्न हुए राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी बहुत खराब प्रदर्शन करते हुए केवल एक सीट जीत पाने में सफल हुई थी.

मनसे के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि राज ठाकरे द्वारा 23 जनवरी को एक रैली आयोजित करने की संभावना है जिसमें वह अहम निर्णय की घोषणा करेंगे.

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के बीच हुई मुलाकात के एक दिन बाद महाराष्ट्र में जारी अटकलों के दौर के बीच भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार को कहा कि 'भविष्य में कुछ भी हो सकता है.' हालांकि, एनसीपी ने कहा कि ऐसी मुलाकातों से कुछ नहीं होने वाला है, राज ठाकरे ने खुद ही मोदी के खिलाफ चुनाव प्रचार किया था.

सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस एवं राज ठाकरे के बीच मंगलवार को प्रभादेवी में मुलाकात हुई थी. उन्होंने बताया कि यह मुलाकात करीब दो घंटे तक चली.

प्रदेश में राजनीतिक परिदृश्य के आलोक में फडणवीस और राज ठाकरे के बीच हुई मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने बिना विस्तृत जानकारी दिये कहा कि किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि शिव सेना कांग्रेस राकांपा के साथ हाथ मिलाएगी.

उन्होंने कहा, 'दोनों नेताओं के बीच यह औपचारिक भेंट थी .... इसमें कुछ भी राजनीतिक नहीं है लेकिन भविष्य में कुछ भी हो सकता है.'

फडणवीस कैबिनेट में रह चुके भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'किसी ने भी इस बात का अंदाजा नहीं लगाया था कि शिवसेना कांग्रेस राकांपा के साथ जाएगी. लोग ऐसी बात करने वाले किसी भी व्यक्ति को पागल कहेंगे लेकिन ऐसा हुआ है.'

महाराष्ट्र में लंबे समय तक भाजपा की सहयोगी रही शिवसेना ने पिछले साल नवंबर में भगवा पार्टी से नाता तोड़कर कांग्रेस और राकांपा के साथ हाथ मिला लिया था और राज्य में महा विकास अघाड़ी सरकार का गठन किया था.

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना का गठन राज ठाकरे ने 2006 में किया था और पिछले साल अक्टूबर में संपन्न हुए राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी बहुत खराब प्रदर्शन करते हुए केवल एक सीट जीत पाने में सफल हुई थी.

मनसे के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि राज ठाकरे द्वारा 23 जनवरी को एक रैली आयोजित करने की संभावना है जिसमें वह अहम निर्णय की घोषणा करेंगे.

ZCZC
PRI GEN NAT
.MUMBAI BOM18
MH-MUNGANTIWAR-MNS
'Anything can happen in future', BJP leader on Fadnavis-Raj
meet
         Mumbai, Jan 8 (PTI) A day after the meeting between
BJP leader Devendra Fadnavis and MNS chief Raj Thackeray
fuelled speculation of a tie-up in Maharashtra, a senior BJP
leader on Wednesday said "anything can happen in the future".
         Fadnavis, a former Maharashtra chief minister, and Raj
Thackeray met in Prabhadevi here on Tuesday. The meeting
lasted for nearly two hours, sources had said.
         Asked about the Fadnavis-Raj Thackeray meet, which
took place in the backdrop of political realignment in the
state, Maharashtra BJP leader Sudhir Mungantiwar did not
provide any details, but pointed out that nobody had expected
that the Shiv Sena will join hands with the Congress-NCP.
         It was a courtesy meeting between the two leaders...
there was nothing political, but anything can happen in the
future.
         "Nobody had predicted that the Shiv Sena would go with
the Congress-NCP. People would term someone talking on these
lines as crazy, but it happened, said the former state BJP
president who was a member of the Fadnavis cabinet.
         The Shiv Sena, a long-time ally of the BJP, walked out
of the saffron alliance in November last year and joined hands
with the Congress-NCP combine to form the Maha Vikas Aghadi
government in the state.
         The Maharashtra Navnirman Sena (MNS), founded by Raj
Thackeray in 2006, fared poorly in the October assembly polls
winning just one seat.
         Raj Thackeray is expected to hold a public rally on
January 23, where he might announce a 'key' decision, an MNS
official had said on Tuesday.
         It is being widely speculated that Raj Thackeray,
estranged cousin of Chief Minister Uddhav Thackeray, may
announce a shift to the right amid changed political scenario
in the state.
         Raj Thackeray had become a trenchant critic of the BJP
prior to the 2019 Lok Sabha polls and had held several rallies
in the state where he criticised the Modi government on a
range of issues. PTI ND
RSY
RSY
01081713
NNNN
Last Updated : Jan 8, 2020, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.