नई दिल्लीः भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आर पी सिंह ने कहा ईटीवी भारत से कहा कि कि कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे हैं और वह पार्टी नहीं बल्कि वहां का प्रशासन कह रहा है. कश्मीर पर राजनीति कर रहे हैं वो राजनीति करेंगे क्योकि उनको राजनीति करना ही नहीं आता है.
महबूबा मुफ्ती के बेटी पत्र पर पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि महबूबा 5 सितारा होटल में नजरबंद है. इससे ज्यादा कुछ नहीं है. जैसे ही स्थिति समान्य होगी. वो बाहर आ जाएगी. होटल का सीसीटीवी देख ले कि महबूबा किस तरह से रह रही है.
उन्होंने कहा कि कई पत्रकार संगठन के अलावा भी कई लोगों ने इस पर कोर्ट में पीआईएल लगाया और कोर्ट भी इस बात को समझ रही है कि हालात सामान्य होने में थोड़ा समय लगेगा और कोर्ट ने भी यह महसूस किया है कि सरकार को
थोड़ा समय देना चाहिए क्योंकि जब भी कोई नया कदम उठाया जाता है तो उस पर इस तरह की समस्याएं आती है.
किसी भी पत्रकार पर कोई प्रतिबंध नहीं है. सभी के अखबार छप रहे हैं जो भी उन्हें छापना है छापे कौन रोका है.
पढ़ेंः J-K: मुख्य सचिव बोले- धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी पाबंदी, शांतिपूर्ण है माहौल
कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि सदन में कांग्रेस के पास अनुच्छेद 370 कश्मीर में क्यों रहे इस प्रश्न का जवाब ही नहीं था. राजनीति करना चाहती है तो करे.
कश्मीर की स्थिति समान्य हो रही है. सोमवार से एक- एक जिले के कॉलेज और स्कूल धीरे-धीरे खोले जाएंगे, और इंटरनेट फोन इत्यादि की सेवाएं जल्द ही शुरू कर दी जाएगी.