नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल सरकार पर लंबे समय से कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या छुपाने का आरोप लग रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के जरिए इन आरोपों को और बल मिला है. भाजपा ने एक बार फिर सरकार पर लोगों को अंधेरे में रखने का आरोप लगाया है. उक्त वीडियो में एंबुलेंस से कर्मचारी लाशों के ढेर निकालते हुए दिख रहे हैं.
दरअसल, ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी इसे पोस्ट किया है और लिखा है कि 'दिल्ली के पंजाबी बाग श्मशान घाट में ऐसे लगातार आ रही हैं कोरोना लाशें, केजरीवाल सरकार लगातार झूठ बोल रही है, हजारों मौतें छिपाई जा रही हैं.'
गलत आंकड़े बता रही है दिल्ली सरकार
भाजपा नेता इसे केजरीवाल सरकार के झूठ का सबूत बता रहे हैं. एक तरफ जहां दिल्ली में मौत के गलत आंकड़े बताने की बात कही जा रही है, तो दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुस्सा दिखाकर अपनी जिम्मेदारियों से भाग जाते हैं. दिल्ली में भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इसी मुद्दे को लेकर राजघाट पर प्रदर्शन किया था.