नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा है कि देश की जनता मजबूत सरकार चाहती है. BJP ने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और साजिश करने के आरोप भी लगाए.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि यह सभी पार्टियां एक साथ हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ सियासी दल इस कोशिश में हैं, कि देश में मजबूर सरकार बने. जीवीएल ने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी दल कमजोर सरकार के गठन के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, इसके लिए साजिश रच रहे हैं.
जीवीएल ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस लोकसभा चुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने की नौटंकी करके जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के संदर्भ में बड़ा बयान दिया है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: बीजेपी को मिलेगा पूर्ण बहुमत, जीवीएल नरसिम्हा ने जताई उम्मीद
बकौल जीवीएल 'प्रियंका गांधी के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि एक तरफ कांग्रेस है, और दूसरी तरफ सपा-बसपा-राष्ट्रीय लोक दल का गठबंधन. ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. बता दें कि जीवीएल नरसिम्हा बीजेपी के राज्यसभा सदस्य भी हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र में 2004 से 2014 तक कांग्रेस की सरकार रही. समाजवादी पार्टी और बसपा ने कांग्रेस को लगातार समर्थन दिया.
ये भी पढ़ें: मसूद पर बैन के बाद BJP बोली, 'दिल टूट गया होगा राहुल का ?'
जीवीएल ने कहा कि आज कांग्रेस और गठबंधन अलग-अलग चुनाव लड़ने का नाटक कर रहे हैं. इन दलों का एक लक्ष्य है- किसी भी तरह बीजेपी को रोक दिया जाए, ताकि देश में कमजोर और भ्रष्ट सरकार बने. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की सियासत और साम्प्रदायिक राजनीति करना इनकी आदत है.
ये भी पढ़ें: विपक्षी दलों की बैठक पर भाजपा का पलटवार, कहा- नहीं चाहते देश का विकास
जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में कभी भी सीमा पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक नहीं हुआ. कांग्रेस झूठा दावा कर रही है. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक सिर्फ मोदी सरकार के शासनकाल में हुआ है.