ETV Bharat / bharat

एकनाथ खडसे बोले - कुछ नेताओं से नाराज हूं, लेकिन शिवसेना में शामिल नहीं हो रहा

भारतीय जनता पार्टी के नेता एकनाथ खडसे ने मंगलवार को विधान भवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. हालांकि इस दौरान उन्होंने यह साफ कर दिया कि वह भारतीय जनता पार्टी से असंतुष्ट नहीं हैं बल्कि पार्टी के कुछ नेताओं से नाराज हैं.

author img

By

Published : Dec 10, 2019, 10:31 PM IST

मीडिया से बात करते एकनाथ खडसे
मीडिया से बात करते एकनाथ खडसे

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी के नेता एकनाथ खडसे ने मंगलवार को विधान भवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. मुलाकात के बाद खडसे ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी से असंतुष्ट नहीं हैं.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद खडसे ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी से असंतुष्ट नहीं हैं बल्कि पार्टी के सिर्फ 2-3 नेताओं से नाराज हैं.

खडसे ने यह भी स्पष्ट किया कि वह शिवसेना में शामिल नहीं हो रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी नेता ने उन अटकलों पर विराम लगा दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि वह भारतीय जनता पार्टी को छोड़ किसी और पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

मीडिया से बात करते एकनाथ खडसे

इससे पहले खडसे मंगलवार को दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से भी मिले थे .

बता दें कि खडसे को 2016 में जमीन कब्जाने के आरोपों के चलते राजस्व मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

पढ़ें- CAB पर बोले उद्धव- कुछ चीजें स्पष्ट होंगी तभी करूंगा बिल का समर्थन

इसके बाद अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा के अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने के बाद पार्टी के कुछ निर्णयों के खिलाफ 67 वर्षीय नेता ने आवाज उठाई थी, इस कारण उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट भी नहीं मिल सका था.

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी के नेता एकनाथ खडसे ने मंगलवार को विधान भवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. मुलाकात के बाद खडसे ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी से असंतुष्ट नहीं हैं.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद खडसे ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी से असंतुष्ट नहीं हैं बल्कि पार्टी के सिर्फ 2-3 नेताओं से नाराज हैं.

खडसे ने यह भी स्पष्ट किया कि वह शिवसेना में शामिल नहीं हो रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी नेता ने उन अटकलों पर विराम लगा दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि वह भारतीय जनता पार्टी को छोड़ किसी और पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

मीडिया से बात करते एकनाथ खडसे

इससे पहले खडसे मंगलवार को दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से भी मिले थे .

बता दें कि खडसे को 2016 में जमीन कब्जाने के आरोपों के चलते राजस्व मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

पढ़ें- CAB पर बोले उद्धव- कुछ चीजें स्पष्ट होंगी तभी करूंगा बिल का समर्थन

इसके बाद अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा के अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने के बाद पार्टी के कुछ निर्णयों के खिलाफ 67 वर्षीय नेता ने आवाज उठाई थी, इस कारण उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट भी नहीं मिल सका था.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 21:13 HRS IST




             
  • पवार के बाद खडसे ने उद्धव से मुलाकात की, कहा कि भाजपा से कोई दिक्कत नहीं



मुंबई, दस दिसम्बर (भाषा) भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने मंगलवार को कहा कि उन्हें अपनी पार्टी से कोई दिक्कत नहीं है और इसे छोड़ने के लिए उन्होंने कोई निर्णय नहीं लिया है। उनके अगले राजनीतिक कदम को लेकर कयासबाजियां तेज हैं।







महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ने तीन दिन पहले पार्टी नेतृत्व पर परोक्ष हमला करते हुए कहा था कि अगर उनका ‘‘अपमान’’ जारी रहा तो वह ‘‘दूसरे विकल्पों’’ पर गौर करेंगे।







खडसे ने पिछले दो दिनों में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि इन मुलाकातों के पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं है।







खडसे ने मंगलवार को यहां विधान भवन में ठाकरे से करीब 40 मिनट तक मुलाकात की। सोमवार को दिल्ली में वह पवार से मिले थे।







विधान भवन के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि उत्तर महाराष्ट्र के अपने गृह जिले जलगांव में 6500 करोड़ रुपये की दो लंबित सिंचाई परियोजनाओं के सिलसिले में उन्होंने पवार से मुलाकात की थी।







खडसे ने कहा कि उन्होंने ठाकरे से आग्रह किया कि भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे का स्मारक औरंगाबाद में बनाने के काम में तेजी लाई जाए।

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.