ETV Bharat / bharat

'भारत में नहीं, तो क्या पाकिस्तान में लिया जाएगा जयश्री राम का नारा'

ममता ने लोगों को भगवान राम का नारा लगाने पर फटकार लगाई थी, जिसपर अमित शाह ने पलटवार कर कहा है कि भगवान राम का नारा भारत नहीं, तो क्या पाकिस्तान में लें ?  शाह ने ममता पर हमला करते हुए क्या कुछ कहा जानिये.....

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का ममता पर वार
author img

By

Published : May 7, 2019, 4:52 PM IST

Updated : May 7, 2019, 7:15 PM IST

कोलकाताः मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, वे राज्य में लोगों को जय श्री राम का नारा लगाने पर आपत्ति जता रहीं हैं.

शाह ने कहा, राम का नारा यदि भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में लिया जाएगा.

रैली के दौरान शाह का ममता पर वार

शाह ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, कि पश्चिम बंगाल में चुनाव राज्य में लोकतंत्र बहाल करने के लिये है. भाजपा यहां 42 लोकसभा सीटों में से 23 से अधिक सीटें जीतेगी.

उन्होंने ममता पर तंज कसते हुए कहा, ' भगवान राम भारत की संस्कृति का हिस्सा हैं... क्या कोई उनका नाम लेने से किसी को रोक सकता है? मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि अगर श्रीराम का नाम भारत में नहीं लिया जायेगा तो क्या यह पाकिस्तान में जपा जायेगा '

आपको बता दें, हाल ही में ममता का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनकी गाड़ी एक इलाके से होकर गुजरती है, कुछ लोग वहां जय श्री राम के नारे लगाते हुए दिखे.

ममता की नजर जब उन लोगों पर पड़ी, तो ममता ने उन्हें फटकारना शुरू कर दिया.

पढ़ेंः मोदी की ममता को चुनौती, 'जय श्री राम बोलने के लिए करें गिरफ्तार'

ममता राज में लोगों द्वारा जय श्री राम के नारे लगाने पर तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया था.

बनर्जी पर अपने वार को जारी रखते हुए शाह ने दावा किया, 'नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में पश्चिम बंगाल को 4,24,800 करोड़ रुपये दिये लेकिन यह पैसा जनता को पहुंचने की जगह सिंडिकेट को पहुंच गया.

उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार के तहत राज्य को सिर्फ 1,32,000 करोड़ रुपए ही आवंटित किए गए थे.

बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासियों को देश से हटाने के लिए एनआरसी को लागू करने की भाजपा की प्रतिबद्धता को भी शाह ने दोहराया.

कोलकाताः मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, वे राज्य में लोगों को जय श्री राम का नारा लगाने पर आपत्ति जता रहीं हैं.

शाह ने कहा, राम का नारा यदि भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में लिया जाएगा.

रैली के दौरान शाह का ममता पर वार

शाह ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, कि पश्चिम बंगाल में चुनाव राज्य में लोकतंत्र बहाल करने के लिये है. भाजपा यहां 42 लोकसभा सीटों में से 23 से अधिक सीटें जीतेगी.

उन्होंने ममता पर तंज कसते हुए कहा, ' भगवान राम भारत की संस्कृति का हिस्सा हैं... क्या कोई उनका नाम लेने से किसी को रोक सकता है? मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि अगर श्रीराम का नाम भारत में नहीं लिया जायेगा तो क्या यह पाकिस्तान में जपा जायेगा '

आपको बता दें, हाल ही में ममता का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनकी गाड़ी एक इलाके से होकर गुजरती है, कुछ लोग वहां जय श्री राम के नारे लगाते हुए दिखे.

ममता की नजर जब उन लोगों पर पड़ी, तो ममता ने उन्हें फटकारना शुरू कर दिया.

पढ़ेंः मोदी की ममता को चुनौती, 'जय श्री राम बोलने के लिए करें गिरफ्तार'

ममता राज में लोगों द्वारा जय श्री राम के नारे लगाने पर तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया था.

बनर्जी पर अपने वार को जारी रखते हुए शाह ने दावा किया, 'नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में पश्चिम बंगाल को 4,24,800 करोड़ रुपये दिये लेकिन यह पैसा जनता को पहुंचने की जगह सिंडिकेट को पहुंच गया.

उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार के तहत राज्य को सिर्फ 1,32,000 करोड़ रुपए ही आवंटित किए गए थे.

बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासियों को देश से हटाने के लिए एनआरसी को लागू करने की भाजपा की प्रतिबद्धता को भी शाह ने दोहराया.

ZCZC
PRI ESPL INT NRG
.LAHORE FES43
PAK-SHARIF
Sharif will return to jail on Tuesday
By M Zulqernain
         Lahore, May 6 (PTI) Pakistan's ailing former prime minister Nawaz Sharif will return to jail here in a procession of Pakistani workers on Tuesday to complete the remaining period of his seven years imprisonment in the Al-Azizia Mills corruption case.
          Sharif, 69, was granted six-week interim bail by the top court on March 26 to undergo medical treatment and he filed the petition on April 27 for permanent bail as he was suffering from acute anxiety and depression that may lead to "sudden death".
          The bail expires on May 7 as the apex court rejected his review petition seeking permission to go to the UK for the treatment.
          "Nawaz Sharif will return to Kot Lakhpat Jial Lahore on Tuesday in a procession of the Pakistan Muslim League-Nawaz (PML-N) workers. A call has been given to the workers to gather at the Jati Umra residence of Sharif to march towards the jail along with him," PML-N spokesperson Marriyum Aurangzeb told PTI on Monday.
          She said the PML-N workers are eager to come to roads against Prime Minister Imran Khan's anti-people policies and they are waiting a call from the leadership.
          "Sharif did not want to go to jail in procession but the workers insisted him for this,' she added.
          Sharif, three-time prime minister, has been serving a seven-year prison term at the jail since December 24, 2018 when an accountability court convicted him in one of the three corruption cases filed in the wake of the apex court's July 28, 2017 order in Panama Papers case.
          He was imprisoned in Adiyala Jail and shifted to Kot Lakhpat Jail on his request. PTI MZ AKJ
AMS
AMS
05061813
NNNN
Last Updated : May 7, 2019, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.