नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि देश की 'घोर अपातकाल' स्थिति है. उनके इस टिप्पणी जवाब देते हुए भाजपा ने कहा कि बनर्जी को आत्मनिरीक्षण करने की सलाह दी.
भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि वास्तव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख पश्चिम बंगाल में घोर अपातकाल लगा रही है और भगवान राम की जयकार करने पर लोगों को जेल भेज रही है.
नलिन ने कहा कि ममता बनर्जी को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए. 'घोर अपातकाल' उनके द्वारा थोपी गई चीज है. अगर कोई 'जय श्री राम' का जाप करता है, तो उस व्यक्ति को हिरासत में भेज दिया जाता है. उसे देखना चाहिए कि उसने बंगाल में क्या किया है. लोग वहां शांति और समृद्धि चाहते हैं.
प्रवक्ता ने कहा कि बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी ने भाजपा, शारदा चिट फंड घोटाले में कोलकाता के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार की गिरफ्तारी, पैसा काटने और राज्य में भाजपा नेताओं पर कथित हमलों सहित कई मुद्दों पर सींग लगाए हैं.
नलिन ने कहा कि ममता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की बेहद आलोचक रही हैं और उन्होंने सरकार पर कई मौकों पर संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता छीनने और असहमति जताने का आरोप लगाया है.
क्या था ममता का ट्वीट
बता दें कि ममता ने लोगों से से आह्वान किया था कि वे इस 'घोर अपातकाल' के युग में संविधान द्वारा गारंटीकृत अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा' करने के लिए सब कुछ करें.
पढ़ेंः 'घोर आपातकाल' के दौर में संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करें: ममता बनर्जी
ममता ने ट्वीट कर कहा था कि आज लोकतंत्र के अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर एक बार फिर से हमारे देश की स्थापना की गई. संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने की प्रतिज्ञा करें. 'घोर अपातकाल' के इस युग में, हमें उन सभी अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए करना चाहिए जो हमारे संविधान की जिम्मेदारी देते हैं.