ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः BJP ने शिवसेना को 106 सीटों की पेशकश की

महाराष्ट्र में 2014 विधानसभा में शिवसेना और भाजपा दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों दल एकजुट हो कर चुनाव लड़ेंगे. भाजपा और शिवसेना के बीच सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है.

उद्धव ठाकरे और अमित शाह
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 8:16 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 10:25 AM IST

मुंबईः महाराष्ट्र में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है. भाजपा महाराष्ट्र में दोबारा सत्ता में आने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. भाजपा ने महाराष्ट्र में अपने प्रमुख सहयोगी दल शिवसेना को 106 सीटों की पेशकश की है.

सूत्रों के मुताबिक ऐसा नहीं लगता है कि शिवसेना 120 से कम सीटें स्वीकार करेगी.

भाजपा के एक सूत्र ने बताया कि दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत एक या दो दिन में समाप्त हो सकती है.

सूत्रों ने बताया कि हमने शिवसेना को 106 सीटों की पेशकश की है. लेकिन शिवसेना 120 सीटों पर सहमत हो सकती है (और इससे कम पर नहीं).

उन्होंने बताया कि एक अन्य सहयोगीव दल जन सुराज्य शक्ति पार्टी ने चार सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमति जता दी है.

पश्चिमी महाराष्ट्र में मजबूत पकड़ रखने वाली पार्टी ने शुरूआत में नौ सीटों की मांग की थी लेकिन बाद में इसके नेता विनय कोरे ने बुधवार को बातचीत में चार सीटों पर सहमति जता दी.

सूत्रों ने बताया कि अन्य सहयोगियों के साथ बातचीत जारी है. इनमें केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की अगुवाई वाली रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया, शिव संग्राम तथा राष्ट्रीय समाज पार्टी शामिल है.

तीनों राजनीतिक दलों ने भाजपा के चुनाव चिह्न पर उनके उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया.

पढ़ेंः संविधान हमारे लिए गीता, बाइबल और कुरान है : फडणवीस

बता दें कि बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीट है. पिछली बार दोनों दलों ने अलग अलग विधानसभा चुनाव लड़ा था. 2014 में हुए विधानसभा चुनावों में इन राजनीतिक दलों ने अलग अलग चुनाव लड़ा था लेकिन बाद में एक साथ आ गए थे. भाजपा ने 122 सीटों पर जबकि शिवसेना ने 63 सीटों पर जीत हासिल की थी.

मुंबईः महाराष्ट्र में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है. भाजपा महाराष्ट्र में दोबारा सत्ता में आने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. भाजपा ने महाराष्ट्र में अपने प्रमुख सहयोगी दल शिवसेना को 106 सीटों की पेशकश की है.

सूत्रों के मुताबिक ऐसा नहीं लगता है कि शिवसेना 120 से कम सीटें स्वीकार करेगी.

भाजपा के एक सूत्र ने बताया कि दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत एक या दो दिन में समाप्त हो सकती है.

सूत्रों ने बताया कि हमने शिवसेना को 106 सीटों की पेशकश की है. लेकिन शिवसेना 120 सीटों पर सहमत हो सकती है (और इससे कम पर नहीं).

उन्होंने बताया कि एक अन्य सहयोगीव दल जन सुराज्य शक्ति पार्टी ने चार सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमति जता दी है.

पश्चिमी महाराष्ट्र में मजबूत पकड़ रखने वाली पार्टी ने शुरूआत में नौ सीटों की मांग की थी लेकिन बाद में इसके नेता विनय कोरे ने बुधवार को बातचीत में चार सीटों पर सहमति जता दी.

सूत्रों ने बताया कि अन्य सहयोगियों के साथ बातचीत जारी है. इनमें केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की अगुवाई वाली रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया, शिव संग्राम तथा राष्ट्रीय समाज पार्टी शामिल है.

तीनों राजनीतिक दलों ने भाजपा के चुनाव चिह्न पर उनके उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया.

पढ़ेंः संविधान हमारे लिए गीता, बाइबल और कुरान है : फडणवीस

बता दें कि बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीट है. पिछली बार दोनों दलों ने अलग अलग विधानसभा चुनाव लड़ा था. 2014 में हुए विधानसभा चुनावों में इन राजनीतिक दलों ने अलग अलग चुनाव लड़ा था लेकिन बाद में एक साथ आ गए थे. भाजपा ने 122 सीटों पर जबकि शिवसेना ने 63 सीटों पर जीत हासिल की थी.

ZCZC
PRI GEN NAT
.MUMBAI BOM11
MH-BJP-SENA-SEATS
BJP has offered Sena 106 seats in Maharashtra: source
         Mumbai, Sep 12 (PTI) The BJP has offered 106 seats to
its main alliance partner Shiv Sena for the next month's
Maharashtra Assembly polls, but the latter is not likely to
accept less than 120 seats, a source said on Thursday.
         The seat-sharing talks between the two parties are
likely to conclude in a day or two, a BJP source said here.
         The Assembly has a total of 288 seats. Last time the
two parties had fought the elections separately.
         "We have offered the Sena 106 seats. But the Sena may
agree to 120 (and not less)," the source said.
         The Jan Surajya Shakti Party, another ally, has agreed
to contest four seats, he said.
         The party, which has a presence in western Maharashtra
had demanded nine seats to start with, but its leader Vinay
Kore agreed to four seats during the talks on Wednesday, the
source said.
         Discussions are still on with the remaining allies,
namely, Republican Party of India led by Union minister Ramdas
Athawale, ShivSangram and Rashtriya Samaj Party, sources
said.
         The three parties had rejected the BJP's proposal
that their candidates contest with the BJP symbol.
         In 2014, when they contested the state polls
separately (and joined hands later), the BJP had won 122 seats
and the Shiv Sena 63. PTI MR
KRK
KRK
09121635
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.