नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 120 दिनों का देशव्यापी प्रवास शुरू करेंगे. हर प्रवास कार्यक्रम में 11-14 बैठकें या कार्यक्रम आयोजित होंगे. भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने रविवार को प्रेस वार्ता कर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रवास कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी. प्रेस वार्ता में उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग भी मौजूद थे.
अरुण सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जेपी नड्डा का प्रवास कार्यक्रम 120 दिनों का होगा. इसकी शुरुआत पांच दिसंबर से देवभूमि उत्तराखंड से होगी. जेपी नड्डा पूरे देश का दौरा करेंगे. 120 दिनों के प्रवास कार्यक्रम की पूरी देखरेख तरुण चुग करेंगे. प्रवास कार्यक्रम का मुख्य मकसद संगठन को और मजबूत और धारदार बनाना है एवं सभी बूथ इकाइयों को सक्रिय करना है. प्रवास कार्यक्रम का मकसद जमीनी कार्यकर्ताओं से जुड़ना भी है.
अरुण सिंह ने कहा कि इस प्रवास योजना में प्रत्येक बूथ अध्यक्ष और बूथ समितियों के साथ बैठक होगी. मंडल अध्यक्ष और मंडल समितियों के साथ बैठक होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष जी इस प्रवास योजना के अंतर्गत बूथ समितियों और मंडल के कार्यकर्ताओं को भी प्रोत्साहित करने का काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि आगामी जो विधानसभा चुनाव वाले राज्य हैं, उनमें पार्टी की क्या तैयारी है, क्या रणनीति बनी है, उसकी भी समीक्षा की जाएगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष उसके संबंध में भी मार्गदर्शन देंगे.
पढ़ें- BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'मिशन 2022' के लिए संगठन को मजबूत बनाने का किया आह्वान
अरुण सिंह ने कहा कि प्रवास कार्यक्रम के दौरान 2024 में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी मंथन होगा. 2024 के लिए 2019 के लोकसभा चुनाव में हारी हुई सीटों की भी समीक्षा होगी. सभी राज्यों में प्रेस वार्ता भी होगी. एनडीए के सहयोगी दलों से भी अलग से चर्चा होगी. सभी राज्यों में एक बूथ पर भी नड्डा जी जाएंगे.
अरुण सिंह ने कहा कि जेपी नड्डा बड़े संगठन वाले राज्यों में तीन दिन और बाकी राज्यों में दो दिन रुकेंगे. पीएम मोदी की नीतियों का जन जागरण का काम किया जाएगा. भाजपा शासित प्रदेश अपनी उपलब्धियों के बारे में जानकारी देंगे.