ETV Bharat / bharat

राजस्थान : सीएम गहलोत सहित कांग्रेस नेताओं के खिलाफ भाजपा ने शिकायत करवाई दर्ज - बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री

राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच भाजपा ने कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ थाने में परिवाद दिया है. बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री राजेश गुर्जर ने सदर पुलिस थाने में ये शिकायत दी है. शिकायत में शनिवार को कांग्रेस द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में उमड़ी भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत सहित अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ परिवाद दर्ज करवाया है.

गहलोत
गहलोत
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 6:54 AM IST

जयपुर : भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री राजेश गुर्जर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से संपूर्ण विश्व ही नहीं देश-प्रदेश भी इस महामारी से त्रस्त हैं. इस संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा एक एडवाइजरी जारी की गई है. जिसके उद्देश्य स्वरूप सामूहिक रूप से व्यक्तियों को एकत्रित होने से रोके जाने के लिए शादी, मृत्युभोज और त्यौहारों में पाबंदी लगा रखी. ऐसे में किसी आवश्यक कार्य पर भी प्रशासन द्वारा संख्यात्मक रूप से अनुमति ली जाना अत्यंत आवश्यक है. पूरे प्रदेश में इस आपदा को देखते हुए आपदा अधिनियम की घोषणा और धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता की घोषणा कर रखी है.

गुर्जर ने कहा कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर कांग्रेस के विधायकों ने राज भवन के प्रांगण में राज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी की और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर शनिवार को भी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ऐसे में जयपुर में भी युवा कांग्रेस कार्यालय पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और कांग्रेस नेता वैभव गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारी सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशासन की अनुमति लिए बिना सामूहिक रूप से एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया गया.

पढ़ें - राज्यपाल से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल, कहा- राज्य में अराजकता का माहौल

उन्होंने कहा कि वहां प्रशासन द्वारा लगाई गई धारा-144 का उल्लंघन करते हुए एक साथ कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकत्रित थे. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की किसी रूप से पालना नहीं की जा रही थी. यहां तक की कई कार्यकर्ताओं ने मास्क भी नहीं लगा रखा था. ऐसे में बिना प्रशासनिक अनुमति के प्रदर्शन आपदा प्रबंधन अधिनियम की घोषणा का उल्लंघन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना ना कर सामूहिक रूप से एकत्रित होना, आमजन में संक्रमण फैलेगा इस बात की अवहेलना करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया. गुर्जर ने मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

जयपुर : भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री राजेश गुर्जर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से संपूर्ण विश्व ही नहीं देश-प्रदेश भी इस महामारी से त्रस्त हैं. इस संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा एक एडवाइजरी जारी की गई है. जिसके उद्देश्य स्वरूप सामूहिक रूप से व्यक्तियों को एकत्रित होने से रोके जाने के लिए शादी, मृत्युभोज और त्यौहारों में पाबंदी लगा रखी. ऐसे में किसी आवश्यक कार्य पर भी प्रशासन द्वारा संख्यात्मक रूप से अनुमति ली जाना अत्यंत आवश्यक है. पूरे प्रदेश में इस आपदा को देखते हुए आपदा अधिनियम की घोषणा और धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता की घोषणा कर रखी है.

गुर्जर ने कहा कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर कांग्रेस के विधायकों ने राज भवन के प्रांगण में राज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी की और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर शनिवार को भी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ऐसे में जयपुर में भी युवा कांग्रेस कार्यालय पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और कांग्रेस नेता वैभव गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारी सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशासन की अनुमति लिए बिना सामूहिक रूप से एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया गया.

पढ़ें - राज्यपाल से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल, कहा- राज्य में अराजकता का माहौल

उन्होंने कहा कि वहां प्रशासन द्वारा लगाई गई धारा-144 का उल्लंघन करते हुए एक साथ कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकत्रित थे. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की किसी रूप से पालना नहीं की जा रही थी. यहां तक की कई कार्यकर्ताओं ने मास्क भी नहीं लगा रखा था. ऐसे में बिना प्रशासनिक अनुमति के प्रदर्शन आपदा प्रबंधन अधिनियम की घोषणा का उल्लंघन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना ना कर सामूहिक रूप से एकत्रित होना, आमजन में संक्रमण फैलेगा इस बात की अवहेलना करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया. गुर्जर ने मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.