ETV Bharat / bharat

अखिलेश के खिलाफ निरहुआ, सोनिया के खिलाफ दिनेश प्रताप सिंह को टिकट

लोकसभा चुनाव-2019 के लिए उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने खास रणनीति तैयार की है. रायबरेली सीट से दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है. UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ भोजपुरी फिल्म स्टार निरहुआ को टिकट दिया गया है.

सोनिया, दिनेश प्रताप सिंह, निरहुआ और अखिलेश (डिजाइन फोटो)
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 5:41 PM IST

Updated : Apr 4, 2019, 1:19 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश की दो सीटों के लिए खास रणनीति बनाई है. महाराष्ट्र में किरीट सोमैया का टिकट कट गया है.UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के खिलाफ भोजपुरी फिल्म स्टार निरहुआ को टिकट दिया गया है. अखिलेश आजमगढ़ संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं. रायबरेली संसदीय सीट से दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
एक नजर उत्तर प्रदेश की अन्य सीटों से बीजेपी प्रत्याशियों पर

  • मैनपुरी से प्रेम सिंह शाक्य
  • फिरोजाबाद से चंद्र सिंह
  • मछलीशहर से वीपी सरोज

महाराष्ट्र की मुंबई नार्थ ईस्ट संसदीय सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद किरीट सोमैया का टिकट काट दिया है. इस सीट पर मनोज कोटक को टिकट दिया गया है.

बता दें कि मुंबई नॉर्थ इस्ट की संसदीय सीट पर NDA के घटक दलों के बीच असमंजस की स्थिति थी. मीडिया रिपोर्ट्स मेंआपसी सहमति न बन पाने की बातें भी सामने आई थीं.

शिवसेनाविधायक सुनील राऊत ने गत 28 मार्च को एक बयान मेंकहा था कि किरीट सोमैया के नाम परअंतिम फैसला न होने की स्थिति में वे इस सीट पर उम्मीदवार बनने के लिए तैयार हैं.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश की दो सीटों के लिए खास रणनीति बनाई है. महाराष्ट्र में किरीट सोमैया का टिकट कट गया है.UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के खिलाफ भोजपुरी फिल्म स्टार निरहुआ को टिकट दिया गया है. अखिलेश आजमगढ़ संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं. रायबरेली संसदीय सीट से दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
एक नजर उत्तर प्रदेश की अन्य सीटों से बीजेपी प्रत्याशियों पर

  • मैनपुरी से प्रेम सिंह शाक्य
  • फिरोजाबाद से चंद्र सिंह
  • मछलीशहर से वीपी सरोज

महाराष्ट्र की मुंबई नार्थ ईस्ट संसदीय सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद किरीट सोमैया का टिकट काट दिया है. इस सीट पर मनोज कोटक को टिकट दिया गया है.

बता दें कि मुंबई नॉर्थ इस्ट की संसदीय सीट पर NDA के घटक दलों के बीच असमंजस की स्थिति थी. मीडिया रिपोर्ट्स मेंआपसी सहमति न बन पाने की बातें भी सामने आई थीं.

शिवसेनाविधायक सुनील राऊत ने गत 28 मार्च को एक बयान मेंकहा था कि किरीट सोमैया के नाम परअंतिम फैसला न होने की स्थिति में वे इस सीट पर उम्मीदवार बनने के लिए तैयार हैं.

ZCZC
PRI ELE ESPL NAT WRG
.MUMBAI ELX11
MH-SOMAIYA-SENA
Mumbai NE seat: Sena MLA says ready to contest poll if needed
         Mumbai, Mar 28 (PTI) Amid uncertainty over the
candidature of sitting BJP MP Kirit Somaiya from Mumbai North
East Lok Sabha seat, Shiv Sena MLA Sunil Raut Thursday said he
was ready to contest the election from the constituency if
there was a need.
         The Shiv Sena has been vehemently opposing the
candidature of Somaiya, as it is miffed with his consistent
criticism of party chief Uddhav Thackeray.
         There are reports that Somaiya had recently sought
time for a meeting with Thackeray and Sena MP Sanjay Raut.
However, both of them had reportedly refused to meet him.
         Speaking to reporters on Thursday, Sunil Raut, brother
of Sanjay Raut, said there will be no opposition to any
candidate, apart from Somaiya.
         "Due to the allegations levelled by Somaiya against
Thackeray in the last 3-4 years, not only Shiv Sena, but the
people of the constituency and all Marathi-speaking people are
opposing him. Even if he is given a ticket by mistake, I
assure you that the BJP will lose the seat," he said.
         He added that except Somaiya, if any other candidate,
either belonging to the BJP or the Sena, will win the seat as
there is tremendous anger against him even within his own
party.
         "Somaiya has not maintained any ties with the people
of his constituency...We see 'Matoshree' (Thackeray's
residence) as a temple. But if he makes allegations against it
and calls (Thackeray) a mafia don, there cannot even be an
attempt to give him a ticket," Raut, who represents Vikhroli
Assembly constituency, said.
         When asked whether he himself would contest the
election if Somaiya was given a ticket, he said he had faith
in Thackeray that he would take a decision that will benefit
the Sena and the Marathi-speaking people.
         "A time will not come wherein I need to contest.
However, if there is a need, I am ready," Raut said.
         In 2014, Somaiya had defeated Sanjay Dina Patil of the
NCP. While the Sharad Pawar-led party has fielded him again,
the BJP is yet to announce its candidate.
         Polling for Lok Sabha election in Mumbai North East
seat will be held on April 29 in the fourth phase of general
elections. The last day of filing of nominations is April 9.
PTI MM
NP
NP
03281523
NNNN
Last Updated : Apr 4, 2019, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.