ETV Bharat / bharat

दिग्विजय का बयान शर्मनाक, माफी मांगें सोनिया गांधी : बीजेपी - भाजपा की दिग्विजय सिंह पर प्रतिक्रिया

बीजेपी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग की है. पार्टी ने कहा है कि दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस नेताओं के बयान विभाजनकारी हैं. जानें पूरा मामला

संबित पात्रा
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 8:07 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 5:08 AM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने बीजेपी और आईएसआई में संबंध होने का आरोप लगाया है. इसे लेकर बीजेपी ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है. दिग्विजय सिंह के बयान को निंदनीय और शर्मनाक बताते हुए बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग की.

सोमवार को भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बात की. उन्होंने कहा, 'यह बयान निंदनीय, शर्मनाक और गैर जिम्मेदाराना है . वे (दिग्विजय सिंह) कांग्रेस के नवरत्नों में से एक हैं, वे कोई साधारण नेता नहीं हैं. इस पर सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए .'

पात्रा ने कहा, 'दिग्विजय सिंह का बयान देश के खिलाफ है और बांटने वाला है . यह विभाजनकारी मानसिकता का परिचायक है .'

पाक में कांग्रेसी हेडलाइन !
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नौ रत्न हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में आते-आते, पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि जो भी बयान कांग्रेस के नवरत्न नेता देते हैं, वह पाकिस्तान के खबरिया चैनल की हेडलाइन में आता है और कई बार इमरान खान बयान को उद्धृत करते नजर आते हैं.

कांग्रेस के नवरत्न
पात्रा ने कहा कि यह वास्तविकता है कि राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, मणिशंकर अय्यर, सैम पित्रोदा, सलमान खुर्शीद, सुशील कुमार शिंदे, अधीर रंजन चौधरी, दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस नेता ऐसे नवरत्न हैं जिन पर पाकिस्तान को गर्व होगा.

प्रेस वार्ता के दौरान संबित पात्रा

संबित पात्रा ने सवाल किया कि दिग्विजय सिंह को कैसे मालूम हुआ कि पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिये जासूसी करने वालों में मुसलमान कितने हैं और हिन्दू कितने हैं? उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदुस्तान की ही नहीं, दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. उस राजनीतिक पार्टी पर ऐसे आरोप लगाना, अनर्गल बयानबाजी करना बहुत ही निंदनीय और शर्मनाक है.

जाकिर नाइक शांति दूत !
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उनके नवरत्न नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से घृणा करते-करते लक्ष्मण रेखा लांघ जाते हैं. संबित पात्रा ने कहा कि जहां तक दिग्विजय सिंह का सवाल है, तो उनके लिये ज़ाकिर नाइक शांति दूत है और हम सब जासूस हैं.

पाकिस्तान की आवाज में बोलने की कोशिश
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद पूरे देश में अच्छा माहौल है. जम्मू-कश्मीर आगे बढ़ेगा इसको लेकर हर कोई खुश है. ऐसे में रंग में भंग डालने की कोशिश और पाकिस्तान की आवाज में बोलने की कोशिश कांग्रेस पार्टी, दिग्विजय सिंह और कुछ लोग ही कर रहे हैं.

पढ़ें-दिग्विजय के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- पाक को फायदा पहुंचा रही कांग्रेस

आईएसआई के साथ संबंध
उल्लेखनीय है कि एक कथित वीडियो में बातचीत के दौरान दिग्विजय सिंह को यह कहते दिखाया गया है कि भाजपा के आईएसआई के साथ संबंध हैं. बाद में सिंह ने कहा है कि उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है.

पुलिसिया कार्रवाई सांप्रदायिक नहीं
मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा पाकिस्तान के लिये कथित जासूसी के आरोप में कई लोगों को पकड़ने से संबंधित एक सवाल के जवाब में पात्रा ने कहा, भाजपा उन सभी लोगों के खिलाफ है जो भारत के खिलाफ काम करते हैं. इस मामले को साम्प्रदायिक या राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए.

यह पूछे जाने पर कि दिग्विजय सिंह ने बयान तोड़मरोड़ कर पेश किये जाने का दावा किया है, पात्रा ने कहा कि वीडियो में उनका बयान उपलब्ध है.

गलत हैं डॉ मनमोहन सिंह के आरोप
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि देश की आर्थिक हालत बेहद चिंताजनक है. इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह 10 साल के शासनकाल में भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद के कारण अर्थव्यवस्था को गहरा नुकसान पहुंचा है.

पढ़ें-मनमोहन बोले- मोदी सरकार की गलतियों से आई देश में आर्थिक मंदी

UPA के दौर में आगे नहीं बढ़ा भारत !
बकौल पात्रा मोदी सरकार के दौरान अर्थव्यवस्था का आधार मजबूत हुआ और दुनिया में देश की विश्वसनीयता कायम हुई है. मनमोहन सिंह पूर्व प्रधानमंत्री है और उम्र में भी काफी बड़े हैं. हालांकि, 10 वर्षों के दीर्घ कालखंड में उनके प्रधानमंत्रित्व काल में भारत को जिस प्रकार आगे बढ़ना चाहिए था, वह आगे नहीं बढ़ा.

कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति
एक अन्य भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने संवाददाताओं से कहा कि देश के राजनीतिक नक़्शे में लगभग सिमट चुकी कांग्रेस से सकारात्मक राजनीति की उम्मीद की जा रही थी परन्तु अभी भी पार्टी जातिवादी, तोड़ने वाली, नकारात्मक राजनीति में ही लिप्त है.

भाजपा-आरएसएस की देशभक्ति
उन्होंने आरोप लगाया कि देश में नकारात्मकता - अराजकता है तो सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी की वजह से है . उन्होंने कहा कि पूरा देश भाजपा-आरएसएस की देशभक्ति जानता है.

पाक की भाषा बोलते हैं कांग्रेसी
हुसैन ने जोर दिया कि दिग्विजय सिंह खबरों में बने रहने के लिए विवादित बयान देते हैं, तथा वह और उनके नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं. हुसैन के अनुसार, इसीलिए पाकिस्तान ने राहुल गांधी को उद्धृत किया.

शाहनवाज ने कहा कि दिग्विजय सिंह ऐसे नेता हैं जो ओसामा जी और हाफिज़ जी कहते रहे हैं तथा सुर्खियों में बने रहने के लिए विवादित बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि सिंह और उनके नेता वह बोलते हैं जो पाकिस्तान चाहता है इसलिए ऐसे नेता को गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं है.

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने बीजेपी और आईएसआई में संबंध होने का आरोप लगाया है. इसे लेकर बीजेपी ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है. दिग्विजय सिंह के बयान को निंदनीय और शर्मनाक बताते हुए बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग की.

सोमवार को भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बात की. उन्होंने कहा, 'यह बयान निंदनीय, शर्मनाक और गैर जिम्मेदाराना है . वे (दिग्विजय सिंह) कांग्रेस के नवरत्नों में से एक हैं, वे कोई साधारण नेता नहीं हैं. इस पर सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए .'

पात्रा ने कहा, 'दिग्विजय सिंह का बयान देश के खिलाफ है और बांटने वाला है . यह विभाजनकारी मानसिकता का परिचायक है .'

पाक में कांग्रेसी हेडलाइन !
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नौ रत्न हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में आते-आते, पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि जो भी बयान कांग्रेस के नवरत्न नेता देते हैं, वह पाकिस्तान के खबरिया चैनल की हेडलाइन में आता है और कई बार इमरान खान बयान को उद्धृत करते नजर आते हैं.

कांग्रेस के नवरत्न
पात्रा ने कहा कि यह वास्तविकता है कि राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, मणिशंकर अय्यर, सैम पित्रोदा, सलमान खुर्शीद, सुशील कुमार शिंदे, अधीर रंजन चौधरी, दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस नेता ऐसे नवरत्न हैं जिन पर पाकिस्तान को गर्व होगा.

प्रेस वार्ता के दौरान संबित पात्रा

संबित पात्रा ने सवाल किया कि दिग्विजय सिंह को कैसे मालूम हुआ कि पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिये जासूसी करने वालों में मुसलमान कितने हैं और हिन्दू कितने हैं? उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदुस्तान की ही नहीं, दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. उस राजनीतिक पार्टी पर ऐसे आरोप लगाना, अनर्गल बयानबाजी करना बहुत ही निंदनीय और शर्मनाक है.

जाकिर नाइक शांति दूत !
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उनके नवरत्न नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से घृणा करते-करते लक्ष्मण रेखा लांघ जाते हैं. संबित पात्रा ने कहा कि जहां तक दिग्विजय सिंह का सवाल है, तो उनके लिये ज़ाकिर नाइक शांति दूत है और हम सब जासूस हैं.

पाकिस्तान की आवाज में बोलने की कोशिश
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद पूरे देश में अच्छा माहौल है. जम्मू-कश्मीर आगे बढ़ेगा इसको लेकर हर कोई खुश है. ऐसे में रंग में भंग डालने की कोशिश और पाकिस्तान की आवाज में बोलने की कोशिश कांग्रेस पार्टी, दिग्विजय सिंह और कुछ लोग ही कर रहे हैं.

पढ़ें-दिग्विजय के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- पाक को फायदा पहुंचा रही कांग्रेस

आईएसआई के साथ संबंध
उल्लेखनीय है कि एक कथित वीडियो में बातचीत के दौरान दिग्विजय सिंह को यह कहते दिखाया गया है कि भाजपा के आईएसआई के साथ संबंध हैं. बाद में सिंह ने कहा है कि उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है.

पुलिसिया कार्रवाई सांप्रदायिक नहीं
मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा पाकिस्तान के लिये कथित जासूसी के आरोप में कई लोगों को पकड़ने से संबंधित एक सवाल के जवाब में पात्रा ने कहा, भाजपा उन सभी लोगों के खिलाफ है जो भारत के खिलाफ काम करते हैं. इस मामले को साम्प्रदायिक या राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए.

यह पूछे जाने पर कि दिग्विजय सिंह ने बयान तोड़मरोड़ कर पेश किये जाने का दावा किया है, पात्रा ने कहा कि वीडियो में उनका बयान उपलब्ध है.

गलत हैं डॉ मनमोहन सिंह के आरोप
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि देश की आर्थिक हालत बेहद चिंताजनक है. इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह 10 साल के शासनकाल में भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद के कारण अर्थव्यवस्था को गहरा नुकसान पहुंचा है.

पढ़ें-मनमोहन बोले- मोदी सरकार की गलतियों से आई देश में आर्थिक मंदी

UPA के दौर में आगे नहीं बढ़ा भारत !
बकौल पात्रा मोदी सरकार के दौरान अर्थव्यवस्था का आधार मजबूत हुआ और दुनिया में देश की विश्वसनीयता कायम हुई है. मनमोहन सिंह पूर्व प्रधानमंत्री है और उम्र में भी काफी बड़े हैं. हालांकि, 10 वर्षों के दीर्घ कालखंड में उनके प्रधानमंत्रित्व काल में भारत को जिस प्रकार आगे बढ़ना चाहिए था, वह आगे नहीं बढ़ा.

कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति
एक अन्य भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने संवाददाताओं से कहा कि देश के राजनीतिक नक़्शे में लगभग सिमट चुकी कांग्रेस से सकारात्मक राजनीति की उम्मीद की जा रही थी परन्तु अभी भी पार्टी जातिवादी, तोड़ने वाली, नकारात्मक राजनीति में ही लिप्त है.

भाजपा-आरएसएस की देशभक्ति
उन्होंने आरोप लगाया कि देश में नकारात्मकता - अराजकता है तो सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी की वजह से है . उन्होंने कहा कि पूरा देश भाजपा-आरएसएस की देशभक्ति जानता है.

पाक की भाषा बोलते हैं कांग्रेसी
हुसैन ने जोर दिया कि दिग्विजय सिंह खबरों में बने रहने के लिए विवादित बयान देते हैं, तथा वह और उनके नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं. हुसैन के अनुसार, इसीलिए पाकिस्तान ने राहुल गांधी को उद्धृत किया.

शाहनवाज ने कहा कि दिग्विजय सिंह ऐसे नेता हैं जो ओसामा जी और हाफिज़ जी कहते रहे हैं तथा सुर्खियों में बने रहने के लिए विवादित बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि सिंह और उनके नेता वह बोलते हैं जो पाकिस्तान चाहता है इसलिए ऐसे नेता को गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL39
BJP-MANMOHAN
Manmohan used as 'puppet', economy doing quite well under Modi: BJP
         New Delhi, Sep 2 (PTI) The BJP on Monday hit back at former prime minister Manmohan Singh for his criticism of the Union government's handling of the economy, saying India could not achieve the desired growth under him as he was used as a "puppet" by some to promote corruption and nepotism, while Prime Minister Narendra Modi's economic policy has propelled the country among the top world economies.
          BJP spokesperson Sambit Patra told a press conference that Indian economy is doing "quite well" despite a global slowdown, adding that the Modi government in its six years has laid a "formal foundation" with measures like the GST and tax reforms.
          "He (Singh) was an economist but people behind the scenes used him as a puppet to impose their laws and promote corruption and nepotism. What kind of injustice it did to Indian economy we all know," Patra told reporters while replying to a question on Singh's comments.
          The BJP leader claimed that now the atmosphere is about "Modi hai to mumkin hai" (It is possible if Modi is there) as the prime minister has created a strong economy with good credentials in his six years of rule.
          Modi's economic policy has propelled India among the top five world economises, he added.
          "The world economy is facing a slowdown but we can say with happiness that Indian economy is doing well... because of strong base and fundamentals, our economy is doing quite well," he said.
          Singh on Sunday said the state of economy was "deeply worrying" and urged the government to put aside "vendetta politics" and reach out to sane voices and thinking minds to steer the economy out of this "man-made crisis".
          The Congress leader said "all-round mismanagement" by the Modi government was responsible for the slowdown. PTI KR
RT
09021730
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 5:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.