ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस कहर के बीच भाजपा का 40वां स्थापना दिवस - भाजपा का 40वां स्थापना दिवस

बीजेपी अपने 40वें स्थापना दिवस यानी 6 अप्रैल को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. आज भाजपा के 17 करोड़ से भी ज्यादा सदस्य हैं, वहीं देश के कई राज्यों में भाजपा की सरकार है. पढ़ें पूरी खबर...

bjp foundation day
नरेंद्र मोदी और अमित शाह
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 11:28 PM IST

नई दिल्ली : बीजेपी अपने 40वें स्थापना दिवस यानी 6 अप्रैल को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. आज भाजपा के 17 करोड़ से भी ज्यादा सदस्य हैं, वहीं देश के कई राज्यों में भाजपा की सरकार है. इस दौरान भाजपा ने कहा कि साल 2024 में भी जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में देखना चाहेगी.

साल 1951 में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी. इसके बाद साल 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की गई. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने साल 2014 में सदस्यता अभियान चलाया था. इसके बाद पार्टी के सदस्यों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई.

सदस्यता अभियान के अध्यक्ष और पार्टी के उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि दो सांसदों से लेकर आज 300 से अधिक सांसदों तक पहुंचने वाली पार्टी में पूर्व अध्यक्षों का काफी योगदान रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से लगातार सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है.

इसके कारण आज बीजेपी के 17 करोड़ से भी अधिक सदस्य हो चुके हैं और यह विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने का रिकॉर्ड कायम कर चुकी है.

दुष्यंत गौतम ने कहा कि फिलहाल सदस्यता अभियान को कुछ दिनों के लिए रोका गया है लेकिन जल्द इसे दोबारा शुरू किया जाएगा. पार्टी नरेंद्र मोदी नेतृत्व में कांग्रेस मुक्त भारत की ओर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने 2014 में जिन मुद्दों को अपने मेनिफेस्टो में शामिल किया था, उनमें से लगभग सभी मुद्दों पर अमल कर चुकी है और अपने वादों पर खरी उतरी है.

दुष्यंत गौतम ने कहा कि कोरोना कि इस भयावह स्थिति से सरकार पूरी तरह निपटने की तैयारी में जुटी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वानों पर लोग अमल कर रहे हैं. इसे पीएम की लोकप्रियता से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि पीएम का यह लोकप्रियता ग्राफ दर्शा रहा है कि साल 2024 में भी जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में देखना चाहेगी.

नई दिल्ली : बीजेपी अपने 40वें स्थापना दिवस यानी 6 अप्रैल को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. आज भाजपा के 17 करोड़ से भी ज्यादा सदस्य हैं, वहीं देश के कई राज्यों में भाजपा की सरकार है. इस दौरान भाजपा ने कहा कि साल 2024 में भी जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में देखना चाहेगी.

साल 1951 में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी. इसके बाद साल 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की गई. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने साल 2014 में सदस्यता अभियान चलाया था. इसके बाद पार्टी के सदस्यों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई.

सदस्यता अभियान के अध्यक्ष और पार्टी के उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि दो सांसदों से लेकर आज 300 से अधिक सांसदों तक पहुंचने वाली पार्टी में पूर्व अध्यक्षों का काफी योगदान रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से लगातार सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है.

इसके कारण आज बीजेपी के 17 करोड़ से भी अधिक सदस्य हो चुके हैं और यह विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने का रिकॉर्ड कायम कर चुकी है.

दुष्यंत गौतम ने कहा कि फिलहाल सदस्यता अभियान को कुछ दिनों के लिए रोका गया है लेकिन जल्द इसे दोबारा शुरू किया जाएगा. पार्टी नरेंद्र मोदी नेतृत्व में कांग्रेस मुक्त भारत की ओर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने 2014 में जिन मुद्दों को अपने मेनिफेस्टो में शामिल किया था, उनमें से लगभग सभी मुद्दों पर अमल कर चुकी है और अपने वादों पर खरी उतरी है.

दुष्यंत गौतम ने कहा कि कोरोना कि इस भयावह स्थिति से सरकार पूरी तरह निपटने की तैयारी में जुटी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वानों पर लोग अमल कर रहे हैं. इसे पीएम की लोकप्रियता से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि पीएम का यह लोकप्रियता ग्राफ दर्शा रहा है कि साल 2024 में भी जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में देखना चाहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.