नई दिल्ली : भाजपा ने कपिल गुर्जर की सदस्यता रद्द कर दी है. बता दें कि कपिल गुर्जर दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए आंदोलन के दौरान फायरिंग कर चर्चा में आए थे. कपिल गुर्जर ने बुधवार को गाजियाबाद के महानगर कार्यालय में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा की उपस्थित में भाजपा ज्वाइन की थी.
इस संबंध में गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष का कहना है कि आज कुछ युवा भाजपा में शामिल हुए, जिसमें कपिल गुर्जर भी शामिल था. उसके विवादित शाहीन बाग मामले की कोई जानकारी हमें नहीं थी. घटना की जानकारी होने पर कपिल गुर्जर का पार्टी में शामिल किया जाना तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- भाजपा में शामिल हुए कपिल गुर्जर, सीएए आंदोलन में की थी फायरिंग
कपिल ने कहा था कि हम भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं और भारतीय जनता पार्टी हिंदुत्व को मजबूत कर रही है और आगे ले जाना चाहती है. भाजपा द्वारा ज्यादातर कार्य हिंदुओं के लिए किए जाते हैं. मैं हिंदुत्व के लिए काम करना चाहता हूं. शुरू से ही मेरी इच्छा यह है कि मैं हिंदुत्व के लिए कुछ बड़ा करूं और अपने देश के लिए कुछ करूं. इसीलिए मैंने आज भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की.
महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया आज कपिल गुर्जर ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था. भाजपा की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम से प्रभावित होकर आज भाजपा में शामिल हुए थे.